कानपुर : 'सबकुछ शैतान कराता है' बुर्का पहनकर अस्पताल के महिला वार्ड में घुसने वाले युवक ने फैलाया नया रायता
(पुलिस हिरासत में पहुँचा अस्पताल के महिला वार्ड में बुर्का पहनकर घुसा युवक)
जनज्वार। कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के जिला अस्पताल में कल उस वक्त सनसनी फैल गई थी जब महिला वार्ड (Ladies Ward) में बुर्का पहनकर एक युवक घुस गया था। शक होने पर जब युवक को पकड़ा गया था तो वहां मौजूद सभी की आंखें फटी रह गईं थीं। बुर्के के भीतर कोई महिला नहीं बल्कि पुरूष था, जो महिला बनकर महिला वार्ड में घुस गया था।
छानबीन में तथ्य सामने आया था कि वह युवक, जिले की एक सरकारी महिला डॉक्टर का ड्राइवर रईस है। जो मुस्लिम महिला के भेष में जिला अस्पताल पहुंच गया। यहां रईस ने बुर्का पहनकर अपने पुरुष होने की सारी पहचान छिपाने का हरसंभव कोशिश की लेकिन पकड़ा गया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली थी तो वह सलवार कुर्ता के भीतर लेडीज अंडरगारमेंट (Ladies Undergarments) पहने पाया गया था।
कानपुर : जिला अस्पताल के महिला वार्ड में बुर्का पहनकर घुसा युवक.शक होने पर पकड़कर पुलिस को सौंपा गया।
— Janjwar Media (@janjwar_com) September 9, 2021
पुलिस ने जब तलाशी की तो वहां मौजूद सभी ठिठक गए. युवक ने सभी लेडीज अंडर गारमेंट्स पहन रक्खे थे.
जिला अस्पताल के डॉक्टर गगलानी का ड्राइवर है आरोपी।@igrangekanpur @kanpurdehatpol pic.twitter.com/8a1RqFKvBS
महिला का बुर्का पहने जब पुरूष (Men in Burkha) निकला तो जिला अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। तलाशी के दौरान उसकी पोशाक देखकर एकबारगी पुलिस ने भी सिर पीट लिया था। पुलिस का कहना है मामले की गहराई से और उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।
मुस्लिम महिला की वेषभूषा में पकड़े गए युवक ने अपना नाम रईस बताया जो कानपुर नगर के चमनगंज इलाके का रहने वाला हैं। वह किसी डॉक्टर गगलानी की गाड़ी चलाता है। पूछने पर उसने बताया कि 'वह यहां सिर्फ टॉयलेट (Toilet) करने गया था। पुलिस के सामने पूछताछ में रईश ने बताया कि उसपर शैतान का साया (Shades of Shaitan) आता है और वही सब कराता है। उसे कुछ नहीं पता।'
#UPPolice
— Janjwar Media (@janjwar_com) September 10, 2021
UP : जिला अस्पताल के महिला वार्ड में बुर्का पहनकर घुसा युवक, कपड़े उतरवाने पर पुलिस ने भी पकड़ लिया सिर! https://t.co/HeS1WMxJ5K#Muslims #muslimwomen #बुर्केमेंकौन @kanpurdehatpol
इस मामले से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप का माहौल है। सीएमओ (CMO) डॉ. एके सिंह ने बताया कि, एक व्यक्ति जो जिला अस्पताल में ही तैनात एक सरकारी चिकित्सक का ड्राइवर है, उसके द्वारा बुर्का पहनकर महिला वार्ड में जाने की बात सामने आई है। फिलहाल उसे पुलिस कस्टडी में ले गई है, उस्पताल प्रबंधन अपने स्तर पर जांच कर रहा है, जो भी तथ्य आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाल अकबरपुर (Kotwali Akbarpur) ने जनज्वार को बताया कि, 'कल गिरफ्तार हुए युवक ने अभी तक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। इससे पहले उसने अभी तक जो भी बातें बताई हैं वह सभी हजम ना होने वाली बातें हैं। हम उसका इतिहास भी खंगाल रहे हैं। इसके अलावा उस चॉक्टर से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है जिसकी वह गाड़ी चलाता है।'