Delhi Crime News : स्कूली छात्रों के दो गुटों में हुई झड़प, बीच-बचाव में आए किशोर को ही मार दी गोली, मौत
स्कूली छात्रों के दो गुटों में हुई झड़प, बीच-बचाव में आए किशोर को ही मार दी गोली, मौत
Delhi Crime News : राजधानी दिल्ली के ककरौला इलाके (Kakrola Area) में शनिवार को स्कूली छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ तो बीच-चाव व समझौता कराने आए एक सोलह वर्षीय किशोर की गोली (Firing) मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। किशोर के चेहरे पर दो गोली लगी हैं। आरोपी हमलावर फरार हो गए हैं। बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
खबरों के मुताबिक हमलावरों की तलाश में में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गए हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। मृतक किशोर की पहचान सेक्टर 16 निवासी खुर्शीद आलम (Khurshid Alam) के रूप में हुई है। खुर्शीद के परिवार में पिता और चार भाई बहन हैं। उसके पिता जूते की फैक्ट्री में काम करते हैं जबकि खुर्शीद बिजली की मरम्मद का काम सीख रहा था।
जानकारी के मुताबिक ककरौला स्थित एक सरकारी स्कूल (Govt School) के बाहर यह घटना दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई है। पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंची, इसके बाद घायल खुर्शीद को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती पुलिसिया जांत में पता चला है कि स्कूल के छात्रों के दो गुटों के बीच पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा था। खुर्शीद के पड़ोस में रहने वाला एक छात्र इस स्कूल में पढ़ता है।
खुर्शीद इस मामले में दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के लिए पड़ोसी दोस्त के साथ स्कूल से बाहर गया था। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के छात्र मारपीट पर उताऊ हुए और एक ने पिस्टल निकालकर खुर्शीद पर ही गोली चला दी। गोली चलते ही अफरा तफरी मच गई और दोनों गुट के लोग मौके से फरार हो गए।
इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।