Hyderabad Honour Killing का नया खौफनाक वीडियो आया सामने, दया की भीख मांगती रही सुल्ताना लेकिन भाई को नहीं मंजूर था दलित दूल्हा

Hyderabad Honour Killing का नया खौफनाक वीडियो आया सामने, दया की भीख मांगती रही सुल्ताना लेकिन भाई करता रहा प्रहार
Hyderabad Honour Killing : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हुई दलित युवक नागराजू (Nagaraju) की निर्मम हत्या का नया दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इस खौफनाक वीडियो में नजर आ रहा है कि भरे चौराहे पर हत्या (Hyderabad Honour Killing) को अंजाम दिया गया। इस दौरान जब हत्यारा भाई अपने जीजा पर रॉड से प्रहार करता है तब उसकी बहन आश्रीन सुल्ताना अपने पति को बचाने के लिए दया की भीख मांगती है लेकिन उसका दिल जरा भी नहीं पसीजता है।
वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सुल्ताना का भाई साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। 4 मई बुधवार को हैदराबाद के सरूरनगर में इस वारदात को अंजाम दिया गया जब नागराजू अपनी पत्नी सुल्ताना के साथ बाइक से कहीं जा रहा था।
बताया जा रहा है कि सुल्ताना द्वारा कॉलेज के दिनों में मित्र नागराजू से शादी करने से उसका परिवार खफा था। 23 वर्षीय सुल्ताना उर्फ पल्लवी से नागराजू ने 31 जनवरी को शादी की थी। नागराजू दूसरे धर्म का था इसलिए सुल्ताना के परिवारवाले उससे नाराज थे। इसी कारण सुल्ताना के भाई ने नागराजू को (Hyderabad Honour Killing) मार डाला।
अपनी आंखों के सामने अपने पति की हत्या से बुरी तरह विचलित सुल्ताना ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि वह हत्यारों से अपने पति की जान की भीख मांगती रही लेकिन उन्होंने मेरे पति को चाकुओं से गोद डाला। उसने बताया कि एक माह से हत्यारे मेरे पति के पीछे पड़े थे। 4 मई को आरोपियों ने नागराजू का पीछा किया और सरूरनगर में लाल बत्ती चौराहे पर नागराजू को घेरकर मार डाला। हत्यारों ने लोहे की रॉड व चाकुओं से वार किए।
हम घर जा रहे थे तब मेरा भाई एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर आया और मेरे पति (नागराजू) को धक्का देकर मारने लगा। मुझे नहीं पता था कि हमला मेरे भाई ने किया। वह मेरी शादी के खिलाफ था। मेरे पति ने भाई से मुसलमान बन शादी की कही थी, लेकिन मेरा भाई नहीं माना:मृतक की पत्नी अश्रीन सुल्ताना pic.twitter.com/dkOspMUuYX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2022
पुलिस ने सुल्ताना के दो भाइयों सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। नागराजू के एक रिश्तेदार ने ऑनर किलिंग का आरोप लगाया था। उसने कहा था कि सुल्ताना और नागराजू कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को चाहते थे। दोनों ने तीन माह पहले पुराने हैदराबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी।
वहीं इस घटना के बाद से भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने अपने ट्वीट में लिखा- हैदराबाद में मुस्लिम पत्नी के परिवार ने हिंदू व्यक्ति की सार्वजनिक रूप से हत्या कर दी। 2 कारणों से : 1. वह एक हिंदू दलित है 2. शादी हिंदू तरीके से हुई थी। राज्य सरकार इस घृणा अपराध में सामाजिक न्याय लाने में विफल हो रही है।
Hindu Man publicly killed In Hyderabad by Muslim Wife's Family.
— Amar Prasad Reddy (@amarprasadreddy) May 6, 2022
For 2 reasons:
1. He is a Hindu Dalit
2. The marriage was in Hindu way.
The State Government is failing to bring Social Justice to this hate crime.
#JusticeForNagaraju
भाजपा नेता राजा सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- हम जब लव जिहाद की बात करते है तो लोग हमें गुंडा कहते है, आज देश मे कई हिन्दू लडकियो को इन मुसलमानों ने धोखे से फंसा रखा है, अगर हम हिन्दू भी इस घटना के हिसाब से काम करने लगें तो पूरे देश मे कोहराम मच जाएगा। ये वो दो इस्लामिक जिहादी है जिन्होंने हिन्दू युवक नागराजू की हत्या की थी।
हम जब लव जिहाद की बात करते है तो लोग हमें गुंडा कहते है, आज देश मे कई हिन्दू लडकियो को इन मुसलमानों ने धोखे से फसा रखा है, अगर हम हिन्दू भी इस घटना के हिसाब से काम करने लगे तो पूरे देश मे कोहराम मच जाएगा।
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) May 5, 2022
ये वो दो इस्लामिक जिहादी है जिन्होंने हिन्दू युवक नागराजू की हत्या की थी। pic.twitter.com/YxmltcaLYQ
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है।
लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है। सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)











