Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Jalpaiguri News : दसवीं की छात्रा की रेप के बाद हुई हत्या, परिवार मांग रहा इंसाफ

Janjwar Desk
7 Feb 2022 12:24 PM IST
Jalpaiguri News : दसवीं की छात्रा की रेप के बाद हुई हत्या, परिवार मांग रहा इंसाफ
x

 (दसवीं की छात्रा की रेप के बाद हुई हत्या, परिवार मांग रहा इंसाफ। प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jalpaiguri News : परिवार और ग्रामीणों ने आरोप है कि हमलावरों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी जिसके बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया....

Jalpaiguri News : 26 जनवरी 2022 को जब पूरा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा था, दोपहर लगभग 12 बजे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले के ऊदलबारी रेलवे स्टेशन के पास एक युवती का शव मिला। शरीर को कई टुकड़ों में विभाजित किया गया था और आंतों के बाहर निकलने और कई हड्डियों को कुचलने के साथ क्षत-विक्षत किया गया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शरीर को ट्रेन से कुचल दिया गया था।

शव मिलने से एक दिन पहले मनाबाड़ी (Manabadi) के पास के एक चाय बागान में एक 17 वर्षीय गिन्नी विश्वकर्मा, जो एक स्थानीय शादी में शामिल हो रही थी, लापता हो गई थी। उसकी दोस्त पूजा (बदला हुआ नाम) को छोड़कर कोई भी उसके बारे में नहीं जानता था, जो उसके साथ शादी में गई थी। बाद में उसने खुलासा किया कि गिन्नी एक अठारह वर्षीय लड़के राहुल रॉय से मिलने के लिए शादी समारोह से चली गई थी, जो मनाबाड़ी चाय बागान में रहता है। उसके बाद सत्रह वर्षीय गिन्नी विश्वकर्मा लापता हो गई।

परिवार और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उसके हमलावरों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार (Gangrape) किया और उसकी हत्या कर दी जिसके बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। 26 जनवरी को मिले क्षत-विक्षत शव की पहचान गिन्नी विश्वकर्मा के रूप में हुई और इस आशय की एक प्राथमिकी राहुल रॉय और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई जिसके बाद राहुल रॉय को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राहुल और गिन्नी दोनों पास के स्कूल में दसवीं के छात्र थे और दोनों मनाबाड़ी चाय बागान के रहने वाले थे। इस बीच परिवार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है और मांग की है कि दोषियों को ढूंढा जाए और उनके साथ उचित तरीके से निपटा जाए, जिसमें मौत की सजा भी शामिल हो सकती है।

पास के मालबाजार पुलिस थाना प्रभारी सुजीत लामा के अनुसार, रेलवे परिसर में शव मिलने के कारण मालबाजार के रेलवे पुलिस (जीआरपी) में मामला दर्ज किया गया है। परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस नामजद आरोपी राहुल रॉय को ही गिरफ्तार कर पाई है और आगे कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब दबाव डाला गया और गिन्नी के बलात्कार और हत्या के मामले में जांच की प्रगति के बारे में पूछा गया तो जीआरपी ने परिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस से पूछताछ करने का निर्देश दिया, जिसके अधिकार क्षेत्र में मालबाजार पुलिस स्टेशन है। जब स्थानीय पुलिस निरीक्षक से पूछा जाता है तो वे उस प्रश्न को जीआरपी, मालबाजार की ओर पुनर्निर्देशित कर देते हैं।

हाल ही में डुआर्स माल अनुमंडल के मनाबाड़ी चाय बागान की 17 वर्षीय गिन्नी बिश्वकर्मा के बलात्कार और हत्या के विरोध में, पीड़ित परिवार ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर डुआर्स क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में 4 फरवरी को सड़कों पर प्रदर्शन किया।

इसी तरह गोरूबथान मंजिंग के युवकों ने घटना का विरोध किया और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर 3 फरवरी को मौन जुलूस निकाला। रैली के बाद युवाओं ने मंजिंग खेल मैदान में मोमबत्तियां जलाकर पीड़िता की चिर शांति की प्रार्थना की। युवकों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल न्याय दिलाने और हत्यारे को फांसी देने की मांग की।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध