Begin typing your search above and press return to search.
समाज

'योगीजी मेरा मकान बचा लो' रामराज्य में दबंगों ने कब्जाया बुजुर्ग महिला का मकान, FIR के 10 दिन बाद भी खाली हाथ कानपुर Police

Janjwar Desk
14 Oct 2022 10:59 AM GMT
योगीजी मेरा मकान बचा लो रामराज्य में दबंगों ने कब्जाया बुजुर्ग महिला का मकान, FIR के 10 दिन बाद भी खाली हाथ कानपुर Police
x

'योगीजी मेरा मकान बचा लो' रामराज्य में दबंगों ने कब्जाया बुजुर्ग महिला का मकान, FIR के 10 दिन बाद भी खाली हाथ कानपुर Police

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर दक्षिण (Kanpur South) में दबंगों का बोलबाला इस कदर हावी होता दिख रहा कि पीड़ित महिला को सीधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगानी पड़ी। क्योंकि कानपुर पुलिस मुकदमा लिखने के बाद भी अब तक खाली हाथ बैठी है...

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर दक्षिण में दबंगों का बोलबाला इस कदर हावी होता दिख रहा कि पीड़ित महिला को सीधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगानी पड़ी। क्योंकि कानपुर पुलिस मुकदमा लिखने के बाद भी अब तक खाली हाथ बैठी है। पीड़िता का आरोप है कि उल्टा उसपर ही समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। जिसके चलते महिला ने घर के बाहर योगी बाबा के नाम पोस्टर लगाकर न्याय दिलाने की मांग की है।

मामला हनुमंत विहार का है। जहां के योगेंद्र विहार में गुड्डी गुप्ता परिवार के साथ नयापुरवा में रहती हैं। गुड्डी के पति मुन्नालाल गुप्ता मानसिक रूप से बीमार हैं। गुड्डी ने बताया कि उनके योगेंद्र विहार स्थित घर घर पर पति शक्कर के बतासे बनाने का कारखाना चलाते थे। करीब एक साल पहले अस्वस्थ होने के बाद कारखाना बंद कर दिया गया। इसके बाद इलाके में ही रहने वाले रोहित चौहान, मोहित चौहान की निगाह उनके मकान पर है।

पीड़िता का आरोप है कि, इन दोनो ने JCB से मकान का मेन गेट और छत तोड़कर घर का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद गुड्डी ने स्थानीय चौकी में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने मकान दोबारा बनाने और सामान वापस दिलाने के नाम पर दबाव बनाया और दो लोगों के नाम हटाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। बीती चार अक्टूबर से दर्ज रिपोर्ट के बाद भी पुलिस अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

इस सबके बाद गुरूवार को गुड्डी ने अपने मकान के बाहर, 'योगीजी मेरे मकान को बचाओ' लिखे हुए स्टीकर चिपकाए। इन पोस्टर के जरिए उसने सीएम से हस्तक्षेप करने व मदद करने की अपील की है। जिसका एक Video भी Viral हो रहा है। इस वीडियो में पोस्टर लगाती महिला गुड्डी अपनी आपबीती भी सुनाती है, बात करते-करते वह अचानक फूट-फूटकर रोने भी लगती है।

महिला का कहना है कि नवंबर में उनकी बेटी की शादी होनी है। गिफ्ट आदि का सारा सामान घर के अंदर ही है। आरोप है कि रोहित सिंह चौहान और मोहित सिंह चौहान ने रात को उसके घर का ताला तोड़कर अपना ताला डाल दिया है। आरोप है कि दोनों ने घर में रखे गहने व कीमती सामान चोरी कर लिया है। महिला ने कहा कि पुलिस अगर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर जाकर भूख हड़ताल पर बैठेगी।

इस पूरे मामले में DCP साउथ अंकिता शर्मा का कहना है कि, 'महिला ने चार अक्टूबर को दो लोगों के विरूद्ध मकान में तोड़फोड़ और सामान ले जाने की कंप्लेन दर्ज कराई है। दोनो आरोपी फरार हैं। दोनो ही की तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।'

Next Story

विविध