- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- योगी ने चुनाव बाद...
योगी ने चुनाव बाद कंगना की ये वाली फिल्म फुरसत से देखने की जताई इच्छा तो सपा नेता ने कह दी बड़ी बात...
(योगी ने कंगना रनौत की फिल्म देखने की जताई इच्छा)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में तमाम उठापटक देखने को मिल रही। शतरंज की बिसी बिसात पर गोटियां चल रही हैं। इसी बीच योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा एक यूट्यूब चैनल लल्लनटॉप को दिए गये साक्षात्कार में योगी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक फिल्म देखने की इच्छा जताई। उन्होने कहा कि, 'चुनाव निपटने के बाद वह वो फिल्म जरूर देखेंगे।'
भाजपावाले भी जानते हैं कि वो एक 'ज़मानत ज़ब्ती चुनाव' हारने जा रहे हैं और उप्र की जनता इन्हें पूरी तरह से फ़ुरसत से कर देगी…तभी तो ये कह रहे हैं कि चुनाव के बाद फ़ुरसत से फ़िल्म देखेंग
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) January 17, 2022
वैसे जनता कह रही है
इस बात का नहीं था इल्म कि योगी लोग भी देखते हैं फ़िल्म @samajwadiparty pic.twitter.com/oJ7vnMPLeb
योगी की इस इच्छा पर सपा नेता डॉ. अनुराग भदौरिया ने तंज कसा है। भदौरिया का कहना है कि, 'भाजपावाले भी जानते हैं कि वो एक 'ज़मानत ज़ब्ती चुनाव' हारने जा रहे हैं और उप्र की जनता इन्हें पूरी तरह से फ़ुरसत से कर देगी…तभी तो ये कह रहे हैं कि चुनाव के बाद फ़ुरसत से फ़िल्म देखेंग। वैसे जनता कह रही है। इस बात का नहीं था इल्म कि योगी लोग भी देखते हैं फ़िल्म।'
कंगना कि ये फिल्म देखना चाहते हैं योगी
लल्लनटॉप को इंटरव्यू देते हुए योगी आदित्यनाथ ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' देखने की इच्छा जताई। योगी ने कहा कि, उस फिल्म में उन्हे कंगना का अभिनय बड़ा पसंद आया। तो सामने बैठे एंकर ने पूछा कि क्या आपने फिल्म देखी है? जिसपर योगी ने जवाब दिया कि, 'नहीं फिल्म नहीं देखी है, उसकी कुछ झलकियां देखी हैं..बड़ी पसंद आई। अब इलेक्शन निपट जाने दीजिए, यह फिल्म जरूर देखूंगा।'
गोऱखपुर से लड़ रहे योगी
अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद दो दिन पहले तय कर दिया गया है कि योगी गोरखपुर की शहर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। यह आलाकमान ने तय किया है। इससे पहले एक समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह ने योगी को गोरखपुर से हराने की भी बात कही है।