Aaj Ki Taza Khabar 12 november 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
(आज की ताजा खबरें )
Aaj Ki Taza Khabar 12 november 2021: भाजपा का दामन छोड़ने की होड़ सी लगी हुई है। बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चैटर्जी ने भी भाजपा से अपना नाता तोड़ दिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार मिलने के बाद लगातार झटके लग रहे हैं। चुनाव में हार के बाद से ही कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया था। पार्टी से अलग होने वालों में दलबदलूओं की संख्या अधिक है। इसी कड़ी में अब बंगाल अभिनेत्री श्राबंती चैटर्जी ने भी भाजपा का साथ छोड़ दिया है। बता दें कि इसी साल यानी मार्च 2021 में बंगाल अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी भाजपा में शामिल हुई थी। भाजपा से अपने सारे रिश्ते तोड़ने की खबर एक्ट्रेस श्राबंती चैटर्जी ने स्वयं दी है। श्राबंती ने भाजपा पर बंगाल के प्रति कोई गंभीरता और लोगों के कल्याण करने की भावना को नहीं समझने का आरोप लगाया है। श्राबंती चैटर्जी ने पार्टी छोड़ने का कारण बताते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि 'मैं भाजपा से अपने सभी रिश्ते तोड़ रही हूं।
Read Full Story : Shrabanthi Chatterjee : बंगाली एक्ट्रेस श्राबंती चैटर्जी ने छोड़ा बीजेपी का दामन, बंगाल के हित में कार्य ना करने का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर में महासम्मेलन को संबोधित किया। मुजफ्फरनगर की जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाए। अखिलेश यादव ने खासतौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर हमला बोला और कहा कि योगी के राज में कानून व्यवस्था बिगड़ गई। कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाकर अखिलेश ने अल्ताफ की मौत और मनीष गुप्ता की मौत के लिए भाजपा सरकार को दोषी बताया। कासगंज कांड के बाद सियासत गरमा गई है। अल्ताफ की मौत के बाद पुलिस और सरकार दोनों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए गुरुवार को अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा कि 'बताएं मुख्यमंत्री पूरे देश में अगर कहीं पुलिस किसी की हत्या कर रही हो तो बताओ, पर एक उदाहरण नहीं हम कई उदाहरण बता सकते हैं।
Read Full Story : Akhilesh Yadav On BJP : अल्ताफ की मौत पर अखिलेश ने योगी राज की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया, कहा मौत के लिए केवल बीजेपी की सरकार दोषी है
यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में सियासी दांवपेच बढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) को लेकर कई तरह के बयान चर्चा में हैं। इस कड़ी में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव के बाद सुहेलदेव और अब भारतीय समाजवादी पार्टी (BSP) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि अगर जिन्ना को प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो देश का बंटवारा नहीं होता। राजभर के इस बयान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने जवाब दिया है। बता दें कि बुधवार को इंद्रेश कुमार काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के जिन्ना को प्रधानमंत्री बनाने वाले बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने हमला बोला है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि ऐसी विचारधारा रखने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
Read Full Story : Jinnah Controversy : ओपी के बयान पर RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार का जवाब, कहा जिन्हें जिन्ना महापुरूष लगते हैं, वे पाकिस्तान जाएं
योगी आदित्यनाथ के कट्टर विरोधी माने जाने वाले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी (Yogi Adityanath) पर तीखा हमला बोला है। टाइम्स नाउ समिट में हिस्सा लेने पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि यूपी के सीएम हिंदुत्व नेशनलिज्म में यकीन रखते हैं जबकि वे इंडियन नेशनलिज्म (Indian Nationalism) में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां कई धर्मों के लोग रहते हैं और हिन्दुत्व की जिस अवधारणा को भारतीय राजनीति में इन दिनों बढ़ावा दिया जा रहा है, वह भारत के संविधान के खिलाफ है। AIMIM चीफ ने कहा कि देश में इस वक्त राजनीति की लड़ाई इस बात को लेकर छिड़ गई है कि देश में सबसे बड़ा हिंदू कौन है। उन्होंने कहा कि भाजपा का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र का सबसे बड़ा हिंदू नेता बनाने को लेकर है।
Read Full Story : Asaduddin Owaisi: "बीजेपी मोदी को देश का सबसे बड़ा हिंदू बनाने का अभियान चला रही" AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyank Gandhi) ने वादा किया है कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो आशा कार्यकर्ताओं (Asha Workers Salary) का मानदेय 10 हजार रुपये कर दिया जाएगा। उन्होंने राज्य की योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि किए गए काम का मानदेय पाना आशा कर्मियों का हक है और देना योगी सरकार का कर्तव्य। राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार अपने कर्तव्यों को पूरा करने में फेल हो गई है। कांग्रेस की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार, 9 नवंबर 2021 को शाहजहांपुर (Shahjahanpur news) की उन आशा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की, जो पुलिस की जुल्म का शिकार हुईं थीं। इस दौरान उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आशा बहनों को 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा।
Read Full Story : UP Assembly Election 2022 : सरकार बनी तो आशा कर्मियों को 10000 रुपये मानदेय, प्रियंका ने योगी सरकार पर बोला हमला