Begin typing your search above and press return to search.
स्वास्थ्य

40 हजार से भी अधिक आबादी वाला मालधन मात्र एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे और यहां भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव

Janjwar Desk
14 Sept 2023 9:21 PM IST
40 हजार से भी अधिक आबादी वाला मालधन मात्र एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे और यहां भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव
x
Ramnagar news : मालधन क्षेत्र में लगभग 40 हजार से अधिक आबादी रहती है और इतनी बड़ी आबादी के लिए इलाज के लिए यहां एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। मगर सबसे बड़ी तकलीफ की बात तो यह है कि इतनी बड़ी आबादी जिस स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है, उसमें भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यही कारण है कि मालधन के मरीजों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है...

मालधन। रामनगर स्थित मालधन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप तो छोड़िये प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधायें तक उपलब्ध नहीं हैं। इसे लेकर क्षेत्र में काम करने वाले सामाजिक राजनीतिक संगठन आवाज उठाते रहते हैं, मगर अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाते हुए आमजन के लिए जरूरी सुविधायें उपलब्ध नहीं करायी हैं।

मालधन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर महिला एकता मंच द्वारा मालधन क्षेत्र हनुमान गढ़ी, शिवनाथपुर पुरानी बस्ती, दानपुर, गांधीनगर नम्बर 3, शिवनाथपुर नई बस्ती, चन्द्रनगर नम्बर 1,गौतम नगर नम्बर 5, कुम्भगडार में आज 14 सितंबर को प्रचार-प्रसार किया गया।

गौरतलब है कि मालधन क्षेत्र में लगभग 40 हजार से अधिक आबादी रहती है और इतनी बड़ी आबादी के लिए इलाज के लिए यहां एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। मगर सबसे बड़ी तकलीफ की बात तो यह है कि इतनी बड़ी आबादी जिस स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है, उसमें भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यही कारण है कि मालधन के मरीजों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है। महिला एकता मंच की कार्यकर्ताओं का कहना है कि आमजन के लिए जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की मांगों को लेकर कल 15 सितंबर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया जायेगा और जन आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।

महिला एकता मंच द्वारा अपील की गयी है कि कल मालधन सामुदायिक अस्पताल के धरना-प्रदर्शन मे अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी कर इस जरूरी मुद्दे को उठाने में सहयोग करें।आज प्रचार-प्रसार के दौरान गंगा साह, आन्नदी देवी, कौशल्या चुनियाल, सरस्वती जोशी, गीता आर्या, पिक्की देवी, तुलसी देवी, पुष्पा चन्दोला आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

Next Story

विविध