Aaj Ki Taza Khabar, 24 September 2021: पढ़िए आज की सभी ताजा खबरें और मुख्य समाचार
Aaj Ki Taza Khabar 23 September : पेगासस जासूसी (Pegasus Spyware) मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि वो मामले की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी (Expert Committie) का गठन करेगा। अगले हफ्ते आदेश जारी होगा। सीजेआई जस्टिस एनवी रमना (CJI NV Ramana) ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि हम इसी हफ्ते आदेश जारी करना चाहते थे। वो एक्सपर्ट कमिटी बना रहे हैं लेकिन कुछ सदस्यों ने निजी कारणों से शामिल होने से इनकार कर दिया है, इसलिए मामले में देरी हो रही है। सीजेआई ने ये बात याचिकाकर्ताओं के वकील वरिष्ठ वकील सीयू सिंह से कही।
Bihar News : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awaam Morcha) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के एक बयान से बिहार की सियासत में उबाल आ गया है। दरअसल, जीतन राम मांझी ने भगवान राम (God Ram is Imaginatory) के अस्तित्व को ही काल्पनिक करार दे दिया है। जीतन राम मांझी ने कहा कि श्रीराम कोई जीवित और महापुरुष व्यक्ति थे, ऐसा मैं नहीं मानता। उन्होंने कहा कि लेकिन रामायण (Ramayana) कहानी में जो बातें बताई गई है वो सीखने वाली है। रामायण कथा में कई श्लोक और संदेश ऐसे हैं जो लोगो को बेहतर व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक हैं। इसके बाद बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Hari bhushan Thakur Bachaul) ने मांझी पर हमला करते हुए कहा कि अगर भगवान राम का अस्तित्व नहीं था तो जीतन 'राम' मांझी नाम क्यों रखा।
Also Read : Bihar News: पूर्व CM जीतनराम मांझी बोले - भगवान राम काल्पनिक चरित्र तो मचा सियासी घमासान, BJP कूदी मैदान में
Crime News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Yogi Govt.) में पत्रकारों का उत्पीड़न लगातार जारी है। यहां कभी खबर छापने को लेकर तो कभी अफसरों अधिकारियों की आपसी खुन्नस का शिकार जिलों में तैनात रिपोर्टर बन रहे हैं। अब ताजा मामला जनपद झांसी से सामने आया है। जहां Etv के जिला संवाददाता को डीएम की शिकायत करने का खामियाजा अपनी नौकरी गंवाकर भुगतना पड़ा है। दरअसल पूरा प्रकरण पत्रकार की एक फोटो को वायरल करने करवाने का है। इस मामले में पत्रकार ने जनज्वार से बात करते हुए कहा कि, 'वह अपने पूरे कार्यकाल में झाँसी के मौजूदा डीएम आन्द्रा वामसी (DM Jhansi Andra Wamsi) के व्यवहार से प्रताड़ित हैं। पहली बार उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करा रहा हूँ क्योंकि उन्होंने अपने पद की गरिमा का उल्लंघन और सीमाओं को पार कर मेरे निजी जीवन मे ताकझांक की और मेरे चरित्र हनन के काम में सार्वजनिक रूप से खुलकर सामने आ गए हैं।'
Also Read : Jhansi News : खबरों की खुन्नस में DM झाँसी ने Etv के पत्रकार की खाई नौकरी, मानसिक अवसाद में जी रहा संवाददाता
Assam News : असम के दरांग जिले (Darrang District) के उन हजारों लोगों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जिन्हें सोमवार 20 सितंबर को 'अवैध अतिक्रमण' विरोधी अभियान के दौरान बेदखल कर दिया गया था। बता दें कि दरांग जिले में लगभग 4500 बीघे भूमि पर कथित तौर पर कब्जा करने वाले कम से कम 800 परिवारों को राज्य सरकार ने अभियान के तहत बेदखल कर दिया।
सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट कर कहा था- "अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए मैं दरांग के प्रशासन और असम पुलिस की प्रशंसा करता हूं जिसने रिपाझार, दरांग में लगभग 4500 बीघा जमीन को खाली करके 800 घरों को बेदखल कर, 4 अवैध धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया है।"
Also Read : Assam News : 'अवैध अतिक्रमण' के खिलाफ अभियान के बाद जमीन से बेदखल हुए 800 से ज्यादा परिवार, किया प्रदर्शन
Kanpur News : यूपी के कानुपर नगर स्थित कल्याणपुर गुलमोहर अपार्टमेंट (Kalyanpur Gulmohar Apartment) की दसवीं मंजिल से गिरकर मरने वाली 19 वर्षीय पर्सनल असिस्टेंट (PA) की मौत मामले में नया ट्वीस्ट सामने आया है। आरोपी डेयरी मालिक प्रतीक वैश्य ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने कहा युवती के साथ रेप किया था, विरोध करने पर उसे दसवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया।