Aaj Ki Taza Khabar 28 October 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
आज की ताजा खबरों का बुलेटिन
Aaj Ki Taza Khabar 28 October 2021: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) फिर अपने पुराने फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लालू यादव ने आज बिहार में 6 साल बाद चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गोली मारने वाले बयान पर पलटवार किया। लालू ने कहा कि हम काहे किसी को गोली मारेंगे, आप अपने मर जाओगे। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज तारापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने अपने अंदाज में नीतीश कुमार को करारा जवाब दिया। लालू ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा 'नीतीश कुमार की सरकार का विसर्जन हो रहा है। विसर्जन का मतलब निकाल लिया कि हम को मारने वाला है लालू यादव। हम काहे किसी को गोली मारेंगे, ऊ अपने मर जाएगा।'
Read Full Story : Bihar Politics News : लालू का नीतीश पर पलटवार, बोले 'हम काहे किसी को गोली मारेंगे, ऊ अपने आप मर जाएगा'
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित थाना महाराजपुर के एक गांव में उंची जाति के दबंगों ने दलित युवकों को पीटकर मरणासन्न कर दिया। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने काफी ना-नुकुर के बाद एफआईआर तो दर्ज कर ली, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं की जा रही और ना ही अब तक कोई कार्रवाई ही की गई। जनज्वार को भेजे गए पत्र के मुताबिक पीड़ितों का आरोप है कि, वह 25 अक्टूबर की दोपहर महुआ गांव के चौराहे के निकट बैठे हुए थे। इतने में गांव के ही 3 से चार लोगों ने आकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर साथ बैठे दलित युवक को लाठी-डण्डों से बुरी तरह पीट दिया गया, जो हैलट में भर्ती है।
Read Full Story : Kanpur में 56 इंची दबंगों ने दलित युवक को पीटकर तोड़ा जबड़ा, FIR दर्ज करने के बाद SHO महाराजपुर का CUG नंबर स्विच ऑफ
राइट टू प्राइवेसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) द्वारा एसआईटी ( SIT ) जांच कराने का फैसला आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वयनाड से सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। इस मुद्दे पर वह बुधवार को मीडिया से मुखातिब हुए और पेगासस जासूसी ( Pegasus Spy ) मामले में सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमारे सिर्फ तीन सवाल हैं। ये प्रश्न हम पहले भी पूछ रहे थे और आगे भी केंद्र सरकार से पूछते रहेंगे। पेगासस जांच का आदेश या तो पीएम या गृह मंत्री ने ही दिया होगा। सरकार ने पेगासस के जरिए देश की सेंट्रल एजेंसी पर अटैक किया। साथ ही उसकी छवि खराब करने की कोशिश की है।
Read Full Story : Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा - निजता के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात पर लगाई मुहर
मानवाधिकार कार्यकर्ता व पत्रकार गौतम नवलखा (Gautam Navlakha) की पार्टनर सहबा हुसैन ने हाल ही में दावा किया है कि नवलखा को तलोजा जेल की अंडा सेल में शिफ्ट किया गया है। सहबा ने यह भी दावा किया कि उनके स्वास्थ्य और कानूनी पहुंच को गंभीर रूप से प्रभावित किया गया। पत्र में सहबा हुसैन ने क्या लिखा, नीचे पढ़िए- गौतम नवलखा, लगभग 70 वर्ष, भीमा कोरेगांव (Bhima Koregaon) गिरफ्तारियों में सबसे पुराने लोगों में से एक हैं, जिन्हें 12 अक्टूबर, 2021 को बैरक से "अंडा सेल" (उच्च सुरक्षा) में स्थानांतरित कर दिया गया।
Read Full Story : Gautam Navlakha : तलोजा जेल के अंडा सेल में शिफ्ट किए गए गौतम नवलखा की पार्टनर सहबा हुसैन ने पत्र में क्या लिखा?
मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई आज भी पूरी नहीं हुई। बुधवार को वकील अमित देसाई की दलीलें खत्म हो चुकी है। बुधवार को कोर्ट में अरबाज मर्चेंट का केस लड़ रहे वकील अमित देसाई ने अपने दलीलों की शुरुआत आर्यन खान की जमानत के पक्ष को रखते हुए शुरू किया था। उनके साथ आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने भी एनसीबी द्वारा आर्यन की गिरफ्तारी के आधार पर बात रखी। अब इस मुद्दे पर एक बार फिर पेंच फंस गया और हाईकोर्ट ने सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी है।
Read Full Story : Aryan Khan Drug Case : Aryan Khan को बॉम्बे हाईकोर्ट से आज भी नहीं मिली राहत, जानें कब आएगा फैसला