Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

सिक्किम में हादसा: जवानों को ले जा रहा सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवान शहीद, राष्ट्रपति ने जताया शोक

Janjwar Desk
23 Dec 2022 9:48 PM IST
सिक्किम में हादसा: जवानों को ले जा रहा सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवान शहीद, राष्ट्रपति ने जताया शोक
x
Sikkim hadsa : दुर्घटना में भारतीय सेना के तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों सहित सोलह जवानों ने अपनी जान गंवा दी। यह लोग जिस ट्रक से यात्रा कर रहे थे वह एक ढलान पर फिसलते हुए सड़क किनारे ही एक खाई में गिर गया....

नई दिल्ली। गुरुवार को सिक्किम में हुए एक बड़े हादसे में भारतीय सेना के एक दर्जन से अधिक जवान शहीद हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब यह सेना के जवान एक मिलिट्री मूवमेंट के तहत वाहनों के काफिले में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे।

इस हादसे के बाद सेना की ओर से जारी एक बयान में हादसे की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि जवानों को ले जा रहे ट्रक के खाई में गिरने का यह दर्दनाक हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा में उस समय हुआ जब तो वाहनों के काफिले का हिस्सा बना यह दुर्घटनाग्रस्त वाहन गुरुवार की सुबह चटन से थंगू की ओर जा रहा था। इसी बीच जेमा के रास्ते में वाहन एक तेज मोड़ लेते समय खड़ी ढलान पर फिसल गया। इस दुर्घटना में भारतीय सेना के तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों सहित सोलह जवानों ने अपनी जान गंवा दी। यह लोग जिस ट्रक से यात्रा कर रहे थे वह एक ढलान पर फिसलते हुए सड़क किनारे ही एक खाई में गिर गया। सेना के मुताबिक इस दुर्घटना में चार सैनिक घायल हुए हैं। जिन्हें मौके पर पहुंचे बचाव दल की मदद से निकालकर इलाज के लिए भेजा गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिक्किम में हुए सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना के साथ घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर दुख और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि उत्तर सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए दिल से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी जवानों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि घायलों को इलाज के लिए हरसंभव सहायता मुहैया कराई गई है। शाह ने ट्वीट किया कि सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में हमारी सेना के बहादुर जवानों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है। उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। जबकि सेना ने कहा है कि वह दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध