Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kapurthala Mob Lynching: पोस्टमार्टम में सामने आई क्रूरता की कहानी, शरीर पर तलवारों से 30 गहरे घाव, गर्दन काटने पर हुई मौत

Janjwar Desk
24 Dec 2021 2:34 PM IST
Kapurthala Mob Lynching: पोस्टमार्टम में सामने आई क्रूरता की कहानी, शरीर पर तलवारों से 30 गहरे घाव, गर्दन काटने पर हुई मौत
x
Kapurthala Mob Lynching: स्वर्ण मंदिर के बाद पंजाब के कपूरथला से भी लिंचिंग की घटना सामने आई थी, जहां कुछ लोगों ने निशान साहिब से कथित बेअदबी के आरोप में एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला था।

Kapurthala Mob Lynching: स्वर्ण मंदिर के बाद पंजाब के कपूरथला से भी लिंचिंग की घटना सामने आई थी, जहां कुछ लोगों ने निशान साहिब से कथित बेअदबी के आरोप में एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला था। युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि युवक के शरीर पर 30 चोटें थीं जिनमें से ज्यादातर तलवार से लगी हुई हैं।

30 से ज्यादा गहरे घाव

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कपूरथला जिला के निजामपुर गुरुद्वारा में मॉब लिंचिंग के दौरान मारे गए युवक की मौत तेजधार हथियार से गले पर वार से सांस की नाली कटने और सिर पर गंभीर चोटों के कारण हुई। युवक के शरीर पर 30 से ज्यादा गहरे घाव इंसानियत को शर्मसार करने वाले हैं। बेअदबी के शक में मारे गए युवक का आज पांच डाक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया है।

तेजधार हथियार से वार

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. नरिंदर सिंह ने बताया कि युवक की मौत गर्दन पर तेजधार हथियार से सांस वाली नली कटने और सिर पर गहरी चोटें लगने से हुई। वैसे तो युवक के हिप, पीठ और सामने छाती, पेट पर भी काफी गहरे कट के निशान थे। डॉक्टर ने कहा कि करीब 30 गहरे घाव जोकि तेजधार हथियारों के हैं युवक के शरीर पर पाए गए हैं। गहरे कट होने के कारण युवक की सारी नसें भी कटी हुई थी। पूरे शरीर पर मल्टीपल इंजरी थी। चोटें कितनी गहरी थी इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि युवक के फेफड़ों तक में इंजरी थी।

केमिकल जांच के लिए भेजा जाएगा

डॉक्टरों ने कहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था या नहीं इसका पता अब नहीं लगाया जा सकता। युवक के डीएनए टेस्ट के लिए खून, बाल, और दांत के सैंपल रख लिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद विसरा केमिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि रविवार को सुबह तड़के जब गुरुद्वारा के ग्रंथी अमरजीत सिंह ने युवक पर बेअदबी के आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो दिन निकलते-निकलते वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।

बेरहमी से उतारा मौत के घाट

बता दें कि शोर मचने पर एसएसपी, डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन भीड़ ने पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए कमरे में घुस कर युवक को मौत के घाट उतार दिया था।

सारी नसें कटी हुई थीं

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार युवक की गर्दन धड़ से अलग तो नहीं हुई थी लेकिन आधे से ज्यादा कटी हुई थी। इसके अलावा युवक की हिप पर पूरा मास ही तेजधार हथियार से काटा हुआ था। डॉक्टरों ने कहा कि सिर, छाती-पेट, पीठ से लेकर पांवों तक शरीर का कोई अंग एसा नहीं था जहां पर घाव न हो। साथ ही डाक्टरों ने यह भी कहा कि सभी घाव तलवारों और अन्य तेजधार हथियारों के हैं। डाक्टरों ने बताया कि अठारह से 20-22 साल के प्रतीत होते अज्ञात युवक के शरीर पर इतने घाव थे सारी नसें कटी हुई थीं।

बोर्ड में पांच डाक्टरों का पैनल था

बता दें कि घटना के 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम हुआ। जिसके लिए प्रशासन ने बोर्ड का गठन किया था। इस बोर्ड में पांच डाक्टरों का पैनल था। बोर्ड पैनल में डाक्टर अमनदीप, डॉक्टर गुरदेव भट्टी, डॉक्टर तुषार, डॉक्टर रवनीत, डॉक्टर आकाश शामिल थे। सभी ने अपनी निगरानी में युवक का पोस्टमार्टम करवाया और कुछ बाडी आर्गन निकाल कर सीलबंद डिब्बे में उसका बिसरा बनाकर पुलिस को केमिकल और साइंटिफिक रिपोर्ट के लिए सौंपे। पुलिस द्वारा अब बिसरे को लैब में भेजा जाएगा।

धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज है

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पोस्टमार्टम के वक्त सिविल अस्पताल में मौजूद डीएसपी हेडक्वार्टर कपूरथला सुरिंदर सिंह ने बताया कि अभी तक गुरुद्वारे के ग्रंथी अमरजीत सिंह के बयानों के आधार पर 295 ए (बेअदबी और धार्मिक भावनाएं भड़काने) का मामला अज्ञात मरहूम पर दर्ज किया है। डीएसपी सुरेंद्र सिंह इस मामले की जांच में पहले दिन से ही जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि 'युवक शव 72 घंटे से लिए इसलिए ही रखा था के कोई ब्लड रिलेशन से आ जाए और उसके बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जा सके। लेकिन युवक के ब्लड रिलेशन से कोई नहीं आया। अब पुलिस युवक के वायरल वीडियो और जिस क्षेत्र में यह बना है उस के सीसीटीवी फुटेज लेकर उन्हें खंगाल रही है। सुबूत जुटा रही है और शीघ्र ही हत्या का मामला दर्ज कर अपनी छानबीन शुरु करेगी।'

हत्या का मामला होगा दर्ज

अज्ञात युवक का शव पुलिस ने 72 घंटे का पहचान वाला प्रोसीजर अपनाते हुए सिविल अस्पताल में ही रखवाया था ताकि यदि कोई उसे पहचानता हो तो शव वहां से ले जाए लेकिन किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं की। जिसके बाद 72 घंटे की अवधि समाप्त होने पर आज पुलिस ने युवक का आज पोस्टमार्टम करवाया। बता दें कि पुलिस पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस मर्डर के केस भी दर्ज कर सकती है। मिडी रिपोर्टस के अनुसार पुलिस, हत्या के बाद वायरल हुए वीडियो और जहां जिस क्षेत्र में यह वीडियो बना था, वहां पर घरों और अन्य संस्थानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही ताकि हत्या के केस को सबूतों के आधार पर मजबूत बनाया जा सके।

समाज सेवी संस्था ने शव ले जाने से किया मना

मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम को सौंपने से पहले लावारिस शवों को ले जाने वाली एक समाज सेवी संस्था से संपर्क किया। मौके पर आए संस्था के सदस्य ने पुलिस के सामने ही शव को ले जाने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने खुद अज्ञात युवक का शव अपनी गाड़ी में डाला और उसे नगर निगम के कर्मचारियों को सौंप कर अपनी देखरेख में दाह संस्कार करवाया।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध