Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Meghalaya Sex Racket: वेश्यालय चलाने के आरोपी BJP नेता के फार्म हाउस से विस्फोटक बरामद, जानिए क्या है पूरा मामला

Janjwar Desk
29 July 2022 12:06 PM IST
Meghalaya Sex Racket: वेश्यालय चलाने के आरोपी BJP नेता के फार्म हाउस से विस्फोटक बरामद, जानिए क्या है पूरा मामला
x
Meghalaya Sex Racket: मेघालय पुलिस को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन. मराक के फार्महाउस से विस्फोटक सामग्री और पारंपरिक शस्त्र मिले हैं।

Meghalaya Sex Racket: मेघालय पुलिस को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन. मराक के फार्महाउस से विस्फोटक सामग्री और पारंपरिक शस्त्र मिले हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि आज दिन में उत्तर प्रदेश के हापुड़ से पश्चिम गारो हिल्स लाए गए मराक के खिलाफ दर्ज मूल प्राथमिकी में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराएं जोड़ी गई हैं। मराक को मंगलवार को हापुड़ से गिरफ्तार किया गया था।


पूर्व उग्रवादी नेता मराक 22 जुलाई की रात से लेकर सुबह तक तुरा में स्थित फार्महाउस में चली पुलिस छापेमारी के बाद लापता हो गया था। पुलिस ने कहा है कि उसने वहां से 73 लोगों को गिरफ्तार किया और चार लड़कों व दो लड़कियों समेत छह नाबालिगों को मुक्त कराया है। पश्चिम गारो पर्वतीय जिले के पुलिस प्रमुख विवेकानंद सिंह ने बताया, 'फार्महाउस से जिलेटिन की कुल 35 छड़ें,100 डेटोनेटर, चार कमान और 15 तीर जब्त किए गए हैं।'

उन्होंने कहा कि विस्फोटक और हथियार उस समय बरामद किए गए जब जिला बाल संरक्षण इकाई और पुलिस की एक टीम मुक्त कराए गए बच्चों द्वारा छोड़े गए कपड़े और किताबें लेने के लिए वहां गई थी। इसके बाद भाजपा नेता के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। सिंह ने कहा कि मुक्त कराए गए छह नाबालिगों में से एक की चिकित्सीय जांच में उसके यौन उत्पीड़न की पुष्टि होने के बाद भाजपा नेता के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

Next Story

विविध