Patra Chawl Case : संजय राउत के घर पर ED की रेड, हिरासत में लिए जा सकते हैं शिवसेना सांसद

Patra Chawl Case : संजय राउत के घर पर ED की रेड, शिवसेना सांसद से जारी है पूछताछ
Patra Chawl Case : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। शिवसेना के दबंग नेता और सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut ) के घर पर ईडी ( ED ) की छापेमारी जारी हैं। ईडी के अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग ( Money laundering ) से जुड़े पत्रा चॉल मामले ( Patra Chawl Case ) में संजय राउत से पूछताछ कर रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत के मुंबई के भांडुप स्थित घर पहुंची है। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर लाया जा सकता है।
दूसरी तरफ संजय राउत ( Sanjay Raut ) के घर के बाहर उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि संजय राउत आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं। बता दें कि राउत 1034 करोड़ रुपए के पात्रा चाल घोटाले ( Patra Chawl Scam ) में जांच के दायरे में हैं।
इससे पहले उन्हें 1 जुलाई को हुई पूछताछ के बाद 20 और 27 जुलाई को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने वकीलों के जरिए सूचना भेजी कि संसद सत्र के कारण वह 7 अगस्त के बाद ही पेश हो सकते हैं। ईडी इस मामले में दादर और अलीबाग में राउत की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है।
वहीं ईडी ( ED ) का समन जारी होने पर राउत ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान का हवाला देते हुए पेशी के लिए और समय मांगा थाण् संजय राउत इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।
क्या है पत्रा चॉल घोटाला
गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को पात्रा चॉल के पुनर्विकास के लिए काम मिला था। यह काम एमएचएडीए ने उसे सौंपा था। इसके अन्तर्गत मुंबई के गोरेगांव में 47 एकड़ में पात्रा चॉल में 672 किरायेदारों के घरों पुनर्विकसित होने थे। गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने एमएचएडीए को गुमराह किया और बिना फ्लैट बनाए ही यह जमीन 9 बिल्डरों को 901.79 करोड़ रुपए में बेच दी। बाद में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने मिडोज नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया और घर खरीदारों से फ्लैट के लिए 138 करोड़ रुपये जुटाए।
इस मामले की जांच में सामने आया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से 1034.79 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। आगे चलकर उसने गैरकानूनी तरीके से ही इस रकम को अपने सहयोगियों को ट्रांसफर कर दी।
Patra Chawl Case : बता दें कि गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सिस्टर कंपनी है। जांच में सामने आया कि एचडीआईएल ने करीब 100 करोड़ रुपए प्रवीण राउत के खाते में जमा कराए थे। इस मामले में खास बात यह है कि 2010 में प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में 83 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। इस रकम से वर्षा राउत ने दादर में एक फ्लैट खरीदा। ईडी की जांच शुरू होने के बाद वर्षा राउत ने माधुरी राउत के खाते में 55 लाख रुपए भेजे थे। ईडी के मुताबिक प्रवीण राउत ने राकेश वधावन और सारंग वधावन के साथ मिलकर हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी की है।





