Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Modi Punjab Rally: फिरोजपुर में रैली रद्द होने के बाद PM मोदी ने कहा- अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं जिंदा लौट पाया

Janjwar Desk
5 Jan 2022 11:22 AM GMT
Modi Punjab Rally: फिरोजपुर में रैली रद्द होने के बाद PM मोदी ने कहा- अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं जिंदा लौट पाया
x
पंजाब में रैली रद्द होने के बाद PM मोदी ने सीएम चन्नी पर साधा निशाना


Modi Punjab Rally: पीएम मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर वहां के अधिकारियो से कहा, 'अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।'

Modi Punjab Rally: पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur PM Program) में आज यानि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली रद्द हो गई है। पीएम के सुरक्षा इंतजाम में हुई बड़ी चूक के बाद पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट गए। खराब मौसम के कारण पीएम मोदी (Prime Minister Modi) सड़क मार्ग के रास्ते हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तरफ जा रहे थे इस दौरान लगभग 30 किलोमीटर पहले एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया। इसके कारण करीब 15-20 मिनट तक पीएम का काफिला फंसा रहा और फिर वापस बठिंडा एयरपोर्ट की तरफ लौट आया। अब कहा जा रहा है कि रैली रद्द होने से नाराज प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम चन्नी पर निशाना साधा है। समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) की मानें तो बठिंडा हवाई अड्डे (PM at Bhatinda Airport) पर पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा "अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।"

गृह मंत्रायल ने मांगी रिपोर्ट

बता दें कि बठिंडा एयरपोर्ट (Bhatinda Airport) से सड़क मार्ग से फिरोजपुर जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए पीएम का काफिला फंस गए। बताया जा रहा है कि कुछ प्रदर्शनकारी रास्ता रोक कर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से सुरक्षा में हुई चूक को लेकर रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 'गंभीर चूक' करार दिया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया। बता दें कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे।

किसान बिल वापसी के बाद पीएम की पंजाब यात्रा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बुधवार को फिरोजपुर (PM Rally in Punjab) में रैली होनी थी। विवादित कृषि कानून वापसी के बाद पीएम का पंजाब में यह पहला दौरा था। दो साल के लंबे अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब पहुंचे थे। मगर एक बार फिर से उन्हें प्रदर्शकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इधर, फिरोजपुर में कार्यक्रम-स्‍थल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandwiya) ने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) सभी से मिलना चाहते थे लेकिन किसी कारण वश वह आज हम लोगों के बीच नहीं आ पा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि पीएम का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किया गया है, रद्द नहीं हुआ है।

Next Story

विविध