संबित पात्रा ने कांग्रेस की महिला प्रवक्ता को बताया चीनी एजेंट, एंकर से कहा इन्हें कंट्रोल कीजिए या ये इंजेक्शन दूंगा
जनज्वार। भारतीय टीवी चैनलों पर होने वाल राजनैतिक बहसों का सबसे विवादित चेहरा बन चुके भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक न्यूज चैनल पर लाइव बहस में फिर एक बार आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। संबित पात्रा ने कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा (Alka Lamba) को चीन का एजेंट बताया। इतना ही नहीं टीवी एंकर को कहा कि आप इन्हें चुप कराइए, नहीं तो मैं दिखलाउंगा कि मैं क्या कर सकता हूं।
संबित पात्रा ने टीवी एंकर से कहा कि कहां-कहां से आप चीनी एजेंट को उठा कर लाते हैं, इन्हें बता दीजिए कि हम हिंदुस्तानी हैं। संबित पात्रा ने न्यूज 18 के एंकर अमिश देवगन से कहा कि आपके हाथ में दम है और आप इन्हें कंट्रोल कराएं। वहीं, अमिश देवगन ने कहा कि ये जो बोल रही हैं वह कांग्रेस बोल रही है, अमित देवगन नहीं बोल रहा है।
#आर_पार
— News18 India (@News18India) September 2, 2020
कांग्रेस की अलका लांबा ने क्यों पूछा कि "रक्षा मंत्री कहॉं है?"- देखें सबसे बड़ी बहस आर-पार@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/gz2wCURinK
इस पर संबित पात्रा ने अमित देवगन से कहा कि अगर आप इसे कंट्रोल नहीं कर सकते हैं तो मैं कंट्रोल कर के दिखाता हूं। संबित पात्रा ने कहा कि अमिश भाई आप डिबेट कंट्रोल करना सीखिए।
#आर_पार
— News18 India (@News18India) September 2, 2020
BJP के संबित पात्रा ने क्यो कांग्रेस की अलका लांबा को "चीनी ऐजेंट" बोला -देखें सबसे बड़ी बहस आर-पार@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/VTlIX0GJpn
अलका लांबा ने बहस में कहा कि मनमोहन सिंह का जब समय था लोग उन पर बहुत आरोप लगाते थे, लेकिन आज मनमोहन सिंह जी आंकड़े खासकर जीडीपी के आंकड़े को देख कर लोग ये आकलन कर रहे हैं कि कौन बेहतर प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा कि 15 जून को जब हमला हुआ जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गए तो इन्होंने 59 चीनी एप बैन कर दिया, अब जब दोबारा अटैक हुआ तो इन्होंने पबजी को बैन कर दिया।
आज अर्थव्यवस्था का हाल देखकर देश की जनता को पुर्व प्रधानमंञी मनमोहनसिंग जी का वक्त याद आ रहा है और देश की जनता भी समज रही है प्रपोगंडा फैलाने और देश चलने में क्या फर्क होता है:- काँग्रेस प्रवक्ता @LambaAlka जी @INCIndia @AkhileshPSingh pic.twitter.com/JfMNeEPaeX
— Shilpa Bodkhe INC (@BodkheShilpa) September 2, 2020
अलका लांबा ने कहा कि पिछली बार जब एप को बैन किया था तो उन्हीं से पीएम केयर फंड में 30 करोड़ रुपये आए थे। अलका लांबा ने कहा कि जब देश पर हमला होता है तो इनके प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री व विदेशमंत्री कहीं छिप जाते हैं और आइटी मंत्रालय एप पर बैन लगा देता है। उन्होंने कहा कि इनका आइटी विभाग बहादुर है, इन्हें प्रधानमंत्री का पद इनके आइटी मंत्री को दे देना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी को पिछले महीने 12 अगस्त को लाइव टीवी शो पर संबित पात्रा से बहस करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। राजीव त्यागी को बहस के दौरान नकली हिंदू कहा गया था और उनके माथे पर लगे तिलक को इंगित करते हुए यह भी कहा गया था टीका लगाने से कोई हिंदू नहीं बन जाता है। आजतक न्यूज चैनल पर हुई इस बहस के एंकर रोहित सरदाना थे और कार्यक्रम का नाम दंगल था। राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी ने बाद में एक वीडियो जारी कर अपने पति की मौत के लिए संबित पात्रा को जिम्मेवार बताया था।