Tumakuru Crime News : बार-बार पेशाब करने से परेशान आंगनवाड़ी टीचर ने 3 साल के दलित बच्चे के जला दिए प्राइवेट पार्ट, सस्पेंड

Tumakuru Crime News : बार-बार पेशाब करने से परेशान आंगनवाड़ी टीचर ने 3 साल के दलित बच्चे के जला दिए प्राइवेट पार्ट, सस्पेंड
Tumakuru Crime News : कर्नाटक ( Karnataka ) के तुमकुरु ( Tumkuru ) जिले से एक घृणित और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में एक आंगनवाड़ी की सहायक शिक्षिका रश्मि ( Anganwadi Teacher Rashmi ) ने कथित तौर पर तीन साल के बच्चे के प्राइवेट पार्ट ( Private Part) केवल इसलिए जला दिए वो बार-बार पेशाब कर पैंट को गीला देता था। यह घटना तुमकुरु जिले के चिकनायकनहल्ली क्षेत्र के गोडेकेरे गांव के आंगनवाड़ी केद्र की है। बताया गया है कि पीड़ित बच्चा दलित ( Dalit Child ) कोरमा समुदाय से ताल्लुक रखता है।आरोपी सहायक टीचर रश्मि के खिलाफ अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
माचिस की तीली से जलाया बच्चे का प्राइवेट पार्ट
ताजा अपडेट के मुताबिक तीन साल के एक बच्चे द्वारा बार-बार पेशाब कर पैंट गीला करने को लेकर आंगनवाड़ी शिक्षिका एवं सहायिका काफी परेशान थी। माना जा रहा है कि बच्चे की बार-बार पेशाब करने की आदत से परेशान टीचर रश्मि ने माचिस की तीली से बालक के प्राइवेट पार्ट को जला दिया। सहायक टीचर रश्मि के इस खौफनाक काम से दलित बच्चे का प्राइवेट पार्ट जख्मी हो गया। उसके जांघ के पास भी चोट लगी है। बच्चे का इलाज स्थानीय जन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
रश्मि के सस्पेंशन का आदेश जारी
यह मामला सामने आते ही जिला बाल संरक्षण केंद्र के अधिकारी गांव पहुंचे। महिला एवं बाल कल्याण अधिकारियों ने बच्चे के परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद आंगनवाड़ी शिक्षक और सहायिका को नोटिस जारी किया है। पीड़ित बच्चे और परिवार की काउंसलिंग के लिए चाइल्ड काउंसलर भेजा गया है। महिला एवं बाल कल्याण विभाग के उप निदेशक श्रीधर एमएस ने कहा कि उन्होंने तालुक बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी की सिफारिशों के बाद उन्हें सेवा से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
यह घटना एक सप्ताह पहले तुमकुर जिले के चिक्कनायकनहल्ली तालुक के गोडेकेरे गांव में एक आंगनवाड़ी केंद्र की है। माचिस की तीली से बच्चे का गुप्तांग जलाने का खुलासा उस सयम हुआ जब सोमवार को बच्चे की दादी उसे नहला रही थी। उसने बच्चे के जननांगों और दाहिनी साइड में जले हुए घाव देखे। इसके बाद बच्चे के परिजनों ने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी, जिनके माध्यम से सोमवार को जिला बाल संरक्षण अधिकारी पवित्रा तक सूचना पहुंची। इस मामले में आंगनवाड़ी की टीचर नागरत्ना का कहना है कि सहायक टीचर रश्मि शरारती है। उसने इससे पहले मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर गलत काम को अंजाम दिया था। उस समय माफी मांगने के बाद मामले को तूल नहीं दिया। इस बार तो उसने हद ही कर दी है। मेरी अनुपस्थिति में यह घटना घटी है।
बच्चे की मां का 15 दिन पहले हो गया था निधान
Tumakuru Crime News : दरअसल, घटना से 15 दिन पहले बच्चे की मां का कैंसर से निधन हो गया था। फिलहाल उसकी देखभाल उसके पिता और उसकी दादी करते हैं। पीड़ित बच्चे का एक बड़ा भाई है जो कक्षा छह में पढ़ता है। बच्चे के माता-पिता वर्षों से चिकमंगलूर में एक कॉफी एस्टेट में काम करते हैं।











