- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Rampur News: एलटी लाइन...
Rampur News: एलटी लाइन की चपेट में आकर घास काट रही मां-बेटी सहित तीन की मौत

Rampur News: एलटी लाइन की चपेट में आकर घास काट रही मां-बेटी सहित तीन की मौत
Rampur News: यूपी के जिले रामपुर में मां-बेटी पशुओं के लिए घास काटने खेत गई थी तभी अचानक एलटी लाइन का तार टूट कर खेत में गिर गया और करंट फैल गया। जिसमें मां-बेटी चपेट में आ गई। हादसे के बाद मची चीख पुकार सुनकर बगल के खेत में मौजूद किसान आया वह भी करंट की चपेट में आ गया। तीनों की मौत होने से कोहराम मच गया। सूचना पर जिले के आलाधिकरी पहुंचे जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मामला मिलक कोतवाली क्षेत्र के तिराह गांव का है। आज सोमवार अचानक एलटी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। जिससे खेत में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आकर खेत में घास काट रहीं मां-बेटी की मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर उनकी मदद को खेत पर पहुंचे एक अन्य किसान की भी करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की जानकारी विद्युत विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को हुई मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसे में तिरहा गांव की रहने वाली रामवती (56) अपनी बेटी धर्मवती (14) के साथ एक गन्ने के खेत में अपने पालतू पशुओं के लिए घास काट रहीं थीं। इस दौरान खेत से गुजर रही एलटी लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया। इससे खेत में करंट फैल गया। करंट की चपेट में रामवती और धर्मवती आ गईं, जिससे उनकी चीख निकल पड़ी। मां-बेटी की चीख सुनकर पास के एक दूसरे खेत में खाद डाल रहे गांव के ही किसान गंगाराम (56) उनकी मदद के लिए दौड़े। जब उन्होंने देखा कि मां-बेटी करंट की चपेट में आ गईं हैं तो उन्होंने मदद की कोशिश की, लेकिन जैसे ही वह खेत में पहुंचे वो भी करंट की चपेट में आ गए। आसपास खेतों में मौजूद लोगों ने चीख-पुकार सुनकर घटना की ओर दौडे़।
कुछ ग्रामीणों ने हादसे की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। रामवती और धर्मवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंगाराम को भी मिलक सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर एसडीएम मिलक देवेंद्र प्रताप सिंह और सीओ मिलक धर्म सिंह मार्छाल भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए हैं। घटना को लेकर एक्सईएन विद्युत निगम नरेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। जांच करा कार्यवाही की जा रही है। बताया इसमे जो भी जिम्मेदार होगा कार्रवाई की जाएगी।











