Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Sultanpur Accident News: सुल्तानपुर में अनियंत्रित ट्रेलर ने रिक्शे को मारी टक्कर, एक ही गांव के 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर

Janjwar Desk
1 July 2022 6:16 PM IST
Sultanpur Accident News: सुल्तानपुर में अनियंत्रित ट्रेलर ने रिक्शे को मारी टक्कर, एक ही गांव के 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर
x

Sultanpur Accident News: सुल्तानपुर में अनियंत्रित ट्रेलर ने रिक्शे को मारी टक्कर, एक ही गांव के 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर

Sultanpur News: यूपी के प्रयागराज-अयोध्या कमनगढ़ ओदरा के पास ट्रालर की टक्कर से ई-रिक्शा सवार पांच लोगों मौत हो गई जबकि तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।

Sultanpur News: यूपी के प्रयागराज-अयोध्या कमनगढ़ ओदरा के पास ट्रालर की टक्कर से ई-रिक्शा सवार पांच लोगों मौत हो गई जबकि तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी परिवार की एक अंतेष्टि में शामिल होने को घर से निकले थे। एक साथ पांच मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गंभीर घायलों का इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों को देखने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे।

यह दुर्घटना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई। हादसे के बाद हाइवे में घंटों जाम लगा रहा।आज शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रालर ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही गांव के है। इसकी सूचना गांव पहुंची मातम का माहौल है। जानकारी के मुताबिक नकराही गांव निवासी रघुवीर के परिवार की जानकी देवी की ससुराल गोसाईं गंज थाने के हयात नगर में थी। उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। परिवारजन ई- रिक्शा से अंतयेष्टि में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गए।

मृतकों की पहचान हुई

नकराही गांव के रघुवीर व इनकी पत्नी निर्मला देवी, सुरेश कुमार, फूलकली, राजेन्द्र कुमार के रूप में की हुई है।अमरावती, हरीश व एक अन्य घायल हैं।

डीएम व एसपी अस्पताल पहुंचे

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एसपी सोमेन वर्मा अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई। जिलाधिकारी ने मरीजों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करायी।

वाहनों का लगा जाम

दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए आवागमन ठप होने से करीब दो किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद ट्रालर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया तथा ई रिक्शा उसी के नीचे फंस गया ।

क्रेन बुला निकाला ई-रिक्शा

ट्रालर की टक्कर होने से ई-रिक्शा अन्दर जाकर फंस गया। ट्रालर सड़क किनारे जा घुसा। पुलिस क्रेन बुलाकर फंसे वाहनों को बाहर निकला गया। इस दौरान बाईपास पर दो किमी लंबा जाम लग गया।

गांव में छाया सन्नाटा

हादसे में एक गांव के ही पांच लोगों की मौत होने की सूचना मिली परिजनों में कोहराम मच गया वे अस्पताल पहुंचे जहां चीख पुकार मची रही।

Next Story