- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- उदित राज ने हाथरस कांड...
उदित राज ने हाथरस कांड पर ठाकुरों की सभा पर उठाया सवाल, पूछा अगर दलित हिंदू होते तो क्या ऐसा करते?
Udit Raj News : कांग्रेस नेता उदित राज ने किया राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक ट्वीट, भाजपा नेता संबित पात्रा ने किया पलटवार
जनज्वार। कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद उउित राज ने हाथरस कांड के बाद आरोपियों के बचाव में ठाकुरों की पंचायत पर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है। उदित राज ने एक ट्वीट कर कहा है कि आरएसएस-बीजेपी कहती नहीं थकती कि दलित हिंदू हैं। हाथरस में ठाकुरों को दलित पीड़ित का साथ होना चाहिए था, उल्टा मारपीट और पंचायत कर रहे हैं। अगर दलित हिंदू होते तो क्या ऐसा करते?
RSS/BJP कहते नही थकते की दलित हिंदू हैं । हाथरस में ठाकुरों को दलित पीड़ित का साथ होना चाहिए था उल्टा मार -पिट & पंचायत कर रहे हैं । अगर दलित हिंदू होते तो क्या ऐसा करते?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 4, 2020
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि क्या कहा जाए कि भारत जन का तंत्र है या जाति का? पीड़िता समाज की बेटी नहीं थी कि ठाकुर व सवर्ण विरोध में सभा कर रहे हैं।
क्या कहा जाए कि भारत जन का तंत्र है या जाति का। मनीषा समाज की बेटी नही थी की ठाकुर व सवर्ण विरोध में सभा कर रहे हैं।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) October 4, 2020
मालूम हो कि रविवार को सोशल मीडिया पर हाथरस में ठाकुरों एवं अन्य सवर्ण जातियों की एक पंचायत का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को कई पत्रकारों, संगठनों ने ट्वीट किया और उस पर सवाल उठाया। ठाकुरों की सभा के वीडियो में यह कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी ताकत दिखाई। अब हम दिखाएंगे। हमारे पास पूरे भारत की चाभी है। हम खड़े हो गए तो देश चलना मुश्किल हो जाएगा।
और आप कहते हैं जाति का रेप से क्या लेना देना! इन्हें भी तो समझाइए ज़रा यही बात! https://t.co/He4jBwO4sn
— Sujata (@Sujata1978) October 3, 2020
ठाकुरों की सभा में लोग यह कहते भी सुने जा रहे हैं कि हमारे लड़कों को बदनाम किया गया, उन पर झूठा आरोप लगाया गया। इस वीडियो में एक नेता टाइप आदमी यह कहता सुना रहा है कि हमारे बच्चे बलात्कारी नहीं है, कोई दबाव नहीं चलेगा, अगर हम खड़े हो गए तो पूरे भारत में मुश्किल हो जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि हम तन भी देते हैं, मन भी देते हैं, धन भी देते हैं, हमारे रक्त का बूंद-बूंद इस मातृभूमि के लिए समर्पित है।
पहले आप उन तस्वीरों पर यक़ीन नहीं करेंगे। लेकिन आपको यक़ीन करना ही होगा। मोदी और योगी के राज में " गैंगरेप के आरोपियों को इंसाफ़ " देने की माँग को लेकर मारी जा चुकी गैंगरेप पीड़िता के घर के पास ये सभा धारा 144 के बीच चल रही है। pic.twitter.com/Bwa4KsgjYw
— Vinod Kapri (@vinodkapri) October 4, 2020
वह व्यक्ति यह भी कह रहा है कि सबने हमारे बच्चों की थू-थू की है, हमारा दिल दुख रहा है। पंचायत में पथराव व हंगामा नहीं करने की नसीहत दी जा रही है और सारे राजनैतिक दलों का विरोध का फैसला किया जा रहा है।
इनको रोकने के लिए कोई पुलिस, कोई अधिकारी नहीं है. ये 'न्याय' के पुजारी हैं.
— Ashok K Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) October 4, 2020
योगी के राज्य में न्याय की देवी की आँखें फोड़ दी गई हैं.
जो ताली बजा रहे हैं उन्हें नहीं पता कि ये हैवान एकदिन उनके घरों की रौशनी भी बुझा देंगे. https://t.co/WO2proJTrJ