Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Janjwar Impact News : अमित शाह का 2017 में बुंदेलखंड में बोला 'जुमला' बनने लगा है मुद्दा, छात्र संगठन ने पीएम को पत्र लिखकर कहा- पूरा करो अब वादा

Janjwar Desk
17 Nov 2021 9:59 AM GMT
Janjwar Impact News : अमित शाह का 2017 में बुंदेलखंड में बोला जुमला बनने लगा है मुद्दा, छात्र संगठन ने पीएम को पत्र लिखकर कहा- पूरा करो अब वादा
x

file photo

Janjwar Impact News ': साल 2016 में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खनन घोटाला बन्द हो जाने पर बुन्देलखण्ड के हर व्यक्ति को एक-एक मारुति कार मिल जाने की बात कही थी...

झांसी से पत्रकार लक्ष्मी नारायण शर्मा की रिपोर्ट

Janjwar Impact News : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने बुधवार, 17 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर झांसी में मारुति कार (Maruti Car) की फैक्ट्री बनाने की मांग की है। दरअसल, जनज्वार ने 26 अक्टूबर को इस रिपोर्ट को प्रमुखता से छापा था और बताया था कि 2016 के चुनावी सभा के दौरान अमित शाह ने बुंदेलखंड के लोगों से दावा किया था कि अगर यहां अवैध खनन बंद हो जाए तो हर वाशिंदे को एक मारुति कार दी जा सकती है। जनज्वार के इस रिपोर्ट के बाद NSUI छात्र संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम को संबोधित यह चिट्ठी अफसरों को सौंपी है। चिट्ठी में पीएम से मांग की गई है कि 19 नवम्बर को जब पीएम झांसी आएं तो अमित शाह द्वारा किए वादे के अनुसार, बुन्देलखण्ड के हर जिले में मारुति कार बनाने की एक फैक्ट्री की शुरुआत करें।

एनएसयूआई ने पीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले 6 नवंबर 2016 को झांसी में एक चुनावी जनसभा में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कहा था कि बुंदेलखंड में अगर अवैध खनन बन्द हो जाए यहां के हर व्यक्ति को एक मारुति कार दिया जा सकता है। अब चूंकि भाजपा की सरकार का दावा है कि उनके 5 साल के कार्यकाल में यहां अवैध खनन बन्द हो गया है तो अब छात्र संगठन ने पत्र लिखकर मोदी को याद दिलाया कि बुन्देलखण्ड के हर व्यक्ति को मारुति कार देने के लिए यहां कार बनवाने की फैक्ट्रियां लगवाई जाएं और इसकी शुरुआत पीएम के दौरे के दिन से ही की जाए।

यह है एनएसयूआई की मांग

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि साल 2016 में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खनन घोटाला बन्द हो जाने पर बुन्देलखण्ड के हर व्यक्ति को एक-एक मारुति कार मिल जाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि पूरे प्रदेश में अवैध खनन बन्द हो चुका है। हर बुंदेलखंडी पांच साल से इंतजार कर रहा है कि उसकी मारुति कार कब उसके दरवाजे आएगी।


बुन्देलखण्ड के सात जिलों में करोड़ों लोग रहते हैं, इसलिए लाखों कारों की जरूरत पड़ेगी। पीएम मोदी उसी किले पर आ रहे हैं, जहां महारानी लक्ष्मी बाई का सम्बोधन हुआ करता था। हम चाहते हैं कि वे बुन्देलखण्ड के हर युवा को आश्वासन दें कि उनकी मारुति कार उनको मिलने वाली है। इसके लिए फैक्ट्री की जरूरत पड़ेगी। हमको गुजरात और बंगाल से मारुति कार न मिले। हमको इसी बुन्देलखण्ड के झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा में एक-एक फैक्ट्री बनाकर दे दें। इससे हम युवाओं को रोजगार भी मिल जाएगा और हमें हमारी मारुति कार भी मिल जाएगी।

यह है पूरा मामला

दरअसल, जनज्वार द्वारा 28 अक्टूबर को यूपी विधानसभा चुनाव 2016 में दिए अमित शाह के बयान को लेकर खबर करने के बाद एनएसयूआई ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अमित शाह के कहे मुताबिक कार देने की मांग कर रहा है। अमित शाह ने 2016 में एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि 'बुन्देलखण्ड उत्तर प्रदेश का सबसे समृद्ध हिस्सा बनने वाला है। बुन्देलखण्ड में और कुछ करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक खनन घोटाला बन्द कर दें न तो बुन्देलखण्ड के हर वाशिंदे को एक मारुति कार मिल जाये। इतना पैसा खा गए सपा वाले।'




Next Story

विविध