Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक की हत्या से जुड़े उत्तराखंड के तार, कई लोग हिरासत में

Janjwar Desk
30 May 2022 5:13 PM IST
Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक की हत्या से जुड़े उत्तराखंड के तार, कई लोग हिरासत में
x

Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक की हत्या से जुड़े उत्तराखंड के तार, कई लोग हिरासत में

Moose Wala Murder Case: पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के तार उत्तराखंड से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पंजाब व देहरादून एसटीएफ ने इस बाबत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Moose Wala Murder Case: पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के तार उत्तराखंड से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पंजाब व देहरादून एसटीएफ ने इस बाबत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पंजाब एसटीएफ ने देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में इस हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले एक अभियुक्त को शिमला बाईपास नया गांव चौकी में घेराबंदी कर हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को पंजाब पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस को गायक की हत्या के मामले में कुछ इनपुट मिले थे। संभावना है कि सिंगर की हत्या में लिप्त लोगों को इन्होंने शरण दी थी। जिनके बारे में पुलिस को पता चला था कि यह लोग उत्तराखंड स्थित हेमकुंड साहिब की यात्रा पर गए हैं। इन्हीं के घेराबंदी के लिए पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर यह कार्यवाही की है। जिसके तहत हेमकुंड साहिब की यात्रा से वापस पंजाब की तरफ जा रहे एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा।

पंजाब एसटीएफ के इनपुट के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ और पटेल नगर नया गांव चौकी पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर जिस कार को रोका, जिसमें 3 से 5 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इसमें वह शख्स भी हिरासत में लिया गया है, जिसके द्वारा सिद्धू हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गाड़ी और पनाह देने जैसे मामले में मदद की थी। फिलहाल इस मामले की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन उत्तराखंड और पंजाब STF नयागांव पुलिस चौकी में हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ कर रही है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। संभावना है कि इस बाबत देहरादून पुलिस शाम तक किसी तथ्य की जानकारी सार्वजनिक करे।

Next Story

विविध