सावधान! ठीक होने के बाद 91 मरीज दुबारा हुए कोरोना संक्रमित, डॉक्टरों के उड़े होश , जानें कहां का है मामला?
कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है। इस बीच दक्षिण कोरिया से आई एक खबर ने दुनिया भर के चिकित्सकों की चिंता और बढ़ा दी है। खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना से ठीक हो चुके 91 मरीजों में फिर से वायरस का संक्रमण पाया गया है...
जनज्वार। कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है। इस बीच दक्षिण कोरिया से आई एक खबर ने दुनिया भर के चिकित्सकों की चिंता और बढ़ा दी है। खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना से ठीक हो चुके 91 मरीजों में फिर से वायरस का संक्रमण पाया गया है।
संबंधित खबर : कोरोना -क्या सोनिया गांधी और रघुराम राजन की सलाह मानेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ?
बता दें कि दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से अब तक 211 लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को 27 नए मामले सामने आए। अब तक यहां कोरोना के 10,450 केस सामने आ चुके हैं। खबरों के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में एक धार्मिक आयोजन से कोरोना वायरस फैलने की शुरुआत हुई थी।
दक्षिण कोरिया सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तुरंत सभी चर्च बंद करा दिए। इसके अलावा देश में होने वाले सभी विरोध-प्रदर्शन और बौद्ध कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। इतना ही नहीं दक्षिण कोरिया ने मास्क निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया।