केजरीवाल के नेता का दावा, दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के 45 प्रतिशत कोरोना रिपोर्ट निकले फर्जी
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि केंद्र अधीन आरएमएल अस्पताल लगातार गलत टेस्टिंग कर लोगों की जान के साथ खेल रहा है। अस्पताल द्वारा की गई 45 प्रतिशत टेस्टिंग रिपोर्ट गलत निकली है। दिल्ली सरकार द्वारा टेस्टिंग के 30 पॉजिटिव सैंपल की पुन जांच करने पर 12 सैंपल नेगेटिव आए है...
जनज्वार, दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने आरएमएल अस्पताल को कोरोना मामलों की टेस्टिंग में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराया। आरएमएल अस्पताल ने राघव चड्ढा के आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है।
राघव चड्ढा ने कहा, 'केंद्र अधीन आरएमएल अस्पताल लगातार गलत टेस्टिंग कर लोगों की जान के साथ खेल रहा है। अस्पताल द्वारा की गई 45 प्रतिशत टेस्टिंग रिपोर्ट गलत निकली है। दिल्ली सरकार द्वारा टेस्टिंग के 30 पॉजिटिव सैंपल की पुन जांच करने पर 12 सैंपल नेगेटिव आए है।'
संबंधित खबर : केजरीवाल की क्या मजबूरी जो ‘मोदी भक्त’ तुषार मेहता को बना रहे दिल्ली दंगों का वकील
वहीं आरएमएल अस्पताल ने राघव चड्ढा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। आरएमएल अस्पताल की पीआरओ स्मृति तिवारी ने कहा, 'हमारे यहां उच्च गुणवत्ता वाली टेस्टिंग एम्स और एनसीडीसी जैसे संस्थानों के माध्यम से करवाई जा रही है तथा टेस्टिंग को लेकर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती गई।'
संबंधित खबर : कथित दंगाई BJP नेता कपिल मिश्रा ने US प्रदर्शनों पर कहा- दिल्ली दंगे की तरह प्रदर्शनकारियों के सामने उतरे सही लोग
उधर राघव चड्ढा ने कहा, 'हम दिल्लीवासियों से अपील करते हैं कि आरएमएल अस्पताल जाने से बचें। हम सरकार से ये निवेदन करते हैं कि आरएमएल अस्पताल पर कड़ी से कड़ी कारवाई हो। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की गड़बड़ी करके एक अस्पताल लोगों की जान से खेल रहा है।'
आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने आरएमएल अस्पताल को कटघरे में खड़ा में खड़ा में खड़ा करते हुए कहा कि आरएमएल अस्पताल के कामकाज में लगातार गड़बड़ सामने आ रही है।