सिक्योरिटी

एनटीपीसी के बाद हुआ एक और हादसा, बुरी तरह जले दो मजदूर

Janjwar Team
2 Nov 2017 7:44 PM GMT
एनटीपीसी के बाद हुआ एक और हादसा, बुरी तरह जले दो मजदूर
x

सोनभद्र के अनपरा तापीय परियोजना में काम कर रहे मजदूरों पर सुलगता कोयला गिर गया। इसमें 2 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए...

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित एनटीपीसी प्लांट में आग लगने से तकरीबन 25 लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर के बाद एक और हादसे की खबर आ रही है। सोनभद्र के अनपरा तापीय परियोजना में काम कर रहे मजदूरों पर सुलगता कोयला गिर गया। इसमें 2 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

खबरों के मुताबिक सोनभद्र के अनपरा तापीय परियोजना में कोयला मिक्सिंग मशीन में आज उस समय हादसा हो गया जब मजदूर वहां पर काम कर रहे थे। अचानक कोयला मिक्सिंग मशीन में कटिंग करते समय जलता हुआ कोयला 2 कामगारों पर गिर गया। हादसे में 30 वर्षीय परवेज और 25 वर्षीय प्रमोद बुरी तरह झुलस गए।

हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों मजदूरों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चूंकि दोनों ज्यादा झुलसे हुए थे तो अनपरा तापीय परियोजना के हॉस्पिटल से उन्हें ईलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहां भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

संबंधित खबर : एनटीपीसी प्लांट में भयंकर आग, 25 लोगों की मौत

Next Story

विविध