Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

भाजपा के पूर्व सांसद का आरोप, सोनिया गांधी पर गंदी बात के लिए अर्णब पर हो चुकी है FIR इसलिए उसने रचा यह ड्रामा

Prema Negi
23 April 2020 2:15 PM IST
भाजपा के पूर्व सांसद का आरोप, सोनिया गांधी पर गंदी बात के लिए अर्णब पर हो चुकी है FIR इसलिए उसने रचा यह ड्रामा
x

पूर्व भाजपा सांसद ने कहा, अर्णब गोस्वामी को लगा कि चारों तरफ उसके खिलाफ श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ गंदी बात करने के पर FIR हो रहे हैं तो नया ड्रामा रच डाला खुद पर हुए हमले का...

जनज्वार। अर्नब गोस्वामी पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर उनसे संबंधित तमाम पोस्टें आ रही हैं। उन्हें झूठा ठहराते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है। #DramaBandKarArnab, #ArnabVirus और #ArrestAntiIndiaArnab टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि इससे अलग सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में ट्रेंड कर रहा है, जिसमें अर्णब को सही ठहराने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में तमाम अनर्गल बयानबाजियां की गयी हैं।

यह भी पढ़ें : अर्णब का राजनीतिक कनेक्शन, पिता लड़ चुके BJP से एमपी चुनाव तो मामा हैं BJP सरकार में मंत्री

ब इस मामले में ​कांग्रेस नेता उदित राज ने अर्णब गोस्वामी को एकदम झूठा बताते हुए ट्वीट किया है, चोरी & सीनाजोरी। अर्नब गोस्वामी को लगा कि चारों तरफ उसके खिलाफ श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ गंदी बात करने के पर FIR हो रहे हैं तो नया ड्रामा रचा। हल्ला किया कि उसके ऊपर हमला हुआ वो भी कार पर स्याही फेंका। कौन बेवकूफ होगा कि इस तरह से उसको लाभ दे।'



?s=20

पने एक अन्य ट्वीट में उदित राज ने लिखा है, 'इस समाज मे इंसान के रूप में खूंखार जानवर हैं लोग। एक तरफ़ करोड़ों लोग भूखे हैं & दूसरे तरफ महामारी की मार। अर्नब गोस्वामी जैसे पत्रकार निजी स्वार्थ & घृणित कार्य कर रहे हैं। इस देश का उद्धार मुश्किल है।'

संबंधित खबर : अर्नब गोस्वामी के खिलाफ रायपुर में हुआ पहला मुकदमा दर्ज



?s=20

सके अलावा भी उदित राज ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है, 'अर्णव गोस्वामी के पिता भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े। मामा सिद्धार्थ भाजपा विधायक हैं। इतना काफी है क्या?'

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर लोगों ने कसा तंज, पत्रकार अर्णब गोस्वामी को जेल नहीं दिमागी इलाज की जरूरत

ट्वीटर पर लगातार उदित राज ने अर्णब के खिलाफ मोर्चा लिया है। एक ट्वीट में उन्होंने ​लिखा है, 'अर्णव के पिता मनोरंजन गोस्वामी भी तो सेना से रिटायर होकर क्या घर बैठे रहते। राजनीति ही करते न तो भाजपा से 1998 में चुनाव लड़े, हार गये। मामा सिद्धार्थ भट्टाचार्य पिछले विधानसभा चुनाव के पहले तक तो असम भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ही थे, MLAअब भी हैं। भांजा अर्णव टीवी पर भाजपा को संभालता है।'



?s=20

दित राज ने लगातार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कई ट्वीट किये हैं। उन्होंने अर्णब को बहुजन विरोधी ठहराते हुए 22 अप्रैल को किये ट्वीट में लिखा है, 'मनुवादी सोच क्या है वो अर्नब गोस्वामी पत्रकार में दिखती है। खुद बीजेपी का भयंकर समर्थक & चैनल उनके लिए चला रहा है। फेक न्यूज़ चलाती है बीजेपी की IT सेल & खुद इल्जाम लगाया एडिटर गिल्ड पर की वो फर्जी खबर पर कुछ करती नही। इसी सोच से हज़ारों वर्ष बहुजनो पर राज किया।

यह भी पढ़ें : अर्णब गोस्वामी पर हमला सुरक्षाकर्मियों की नाकामी है? अर्नब को सरकारी सुरक्षा लौटा देनी चाहिए



?s=20

Next Story

विविध