Begin typing your search above and press return to search.
समाज

जेएनयू के समर्थन में आया बॉलीवुड : बोले बंद करो 'सबकुछ ठीक' दिखाना, सच्चाई से आंखें मिलाओ

Nirmal kant
8 Jan 2020 10:42 AM GMT
जेएनयू के समर्थन में आया बॉलीवुड : बोले बंद करो सबकुछ ठीक दिखाना, सच्चाई से आंखें मिलाओ
x

जेएनयू के समर्थन में आयीं बॉलीवुड अभिनेत्रियां और अभिनेता, अनुराग कश्यप बोले- अनुराग कश्यप ने ट्वीट करके कहा कि किसी भी दौर में महिला हमेशा से ही ताकतवर थी, हैं और रहेगी...

जनज्वार। जेएनयू में बीते रविवार को छात्रों और शिक्षकों पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया था। इस हमले में 25-30 छात्र-छात्राएं और शिक्षक घायल हुए थे। इस मामले दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। वहीं इस बीच बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियां जेएनयू के समर्थन में उतरीं हैं।

सी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच जेएनयू पहुंचीं। यहां लेफ्ट के छात्रों की ओर से एक विरोध प्रदर्शन रखा गया था। इस दौरान दीपिका पादुकोण जेएनयू हमले के घायलों के साथ दिखीं। दीपिका ने हालांकि किसी कार्यक्रम को संबोधित नहीं किया। वहां से वापस आने से पहले उन्होंने कुछ वाम छात्र संगठनों के सदस्यों से बात भी की। इस दौरान जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी वहां मौजूद थे।

संबंधित खबर : CAA-NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में यूपी पुलिस की बर्बरता पर कोर्ट ने जारी किया योगी सरकार को नोटिस

जेएनयू विश्वविद्यालय में पहुंचने के बाद से ही दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया में ट्रोल होना शुरू हो गईं। बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उन्हें 'टुकड़े- टुकड़े गैंग' और 'अफजल गुरु गैंग' का समर्थक बताया और सोशल मीडिया पर दीपिका की फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने के लिए कहा। इसके तुरंत बाद ही मशहूर डायरेक्टर और लगातार सरकारों से सवाल करने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दीपिका की फिल्म को सपोर्ट करने का फैसला किया है।

कश्यप ने ट्वीट करके कहा कि किसी भी दौर में महिला हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' के पहले शो के लिए वो सभी लोग जो हिंसा के खिलाफ खड़े हैं

उन्हें 'बुक माई शो' पर जाना चाहिए।

संबंधित खबर : हिंदू राष्ट्र वाले डर गए हैं इसीलिए नकाब पहनकर JNU में हमला करने आए : अनिल सदगोपाल

फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने जेएनयू में हुए हमले को निंदनीय बताते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी स्थिति आ गई है कि जहां हमारे देश का युवा अपने भविष्य का आकार लेता है। वहां ऐसी घटना होना काफी दुखद है।



?ref_src=twsrc^tfw">January 5, 2020

भिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर कई पोस्ट किए। आलिया ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'हर दिन परेशान करने वाला है। हो क्या रहा है? जब छात्र, अध्यापक और शांति से रहने वाले नागरिकों पर आए दिन शारीरिक हमला होने लगे तो यह दिखाने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए कि सब कुछ ठीक है। हमें सच्चाई से आंखें मिलानी चाहिए।'

Next Story

विविध