Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

नीतीश सरकार के दावों की भागलपुर के डॉक्टरों ने खोली पोल, बोले-सेफ्टी किट नहीं है कैसे करें इलाज

Ragib Asim
1 April 2020 2:11 PM IST
नीतीश सरकार के दावों की भागलपुर के डॉक्टरों ने खोली पोल, बोले-सेफ्टी किट नहीं है कैसे करें इलाज
x

भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज (JNMCH) के जूनियर डॉक्टर्स व नर्स जरुरी सुरक्षा उपकरण (PPE) व N95 मास्क न मिलने की वजह से हड़ताल पर बैठ गए हैं...

जनज्वार। कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने क्या तैयारी की है, इसकी पोल लगातार वहां के डॉक्टर्स खोल रहे हैं। अब भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज (JNMCH) के जूनियर डॉक्टर्स व नर्स जरुरी सुरक्षा उपकरण (PPE) व N95 मास्क न मिलने की वजह से हड़ताल पर बैठ गए हैं।

न डॉक्टर्स की मांग है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उन्हें जरुरी सुरक्षा उपकरण (PPE), N 95 मास्क साथ ही सर्जिकल मास्क, हैंड सैनेटाइजर और गल्वस मुहैया कराए जाएं। इन लोगों का कहना है कि अगर ये चीजें उन्हें मुहैया नहीं कराई जाती तो वो अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पताल जाकर इलाज नहीं करेंगे। इन जूनियर डॉक्टर्स ने इस संबंध में मेडिकल सुप्रीटेंडेंट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को चिट्ठी भी लिखी है।

संबंधित खबर : फटे रेनकोट और हेलमेट पहनकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे भारत के डॉक्टर

क जूनियर डॉक्टर ने द क्विंट को बताया कि चिठ्ठी लिखे जाने के बाद भी उनमें से कई डॉक्टर्स इलाज के लिए अस्पताल जा रहे हैं। डॉक्टर ने कहा, “हम कोई दुश्मन नहीं हैं, हमें भी मरीजों से हमदर्दी है। इसलिए काम पर ना जाने के लिए लेटर लिखने के बाद भी हम लोगों में से बहुत से लोग वॉर्ड में जा रहे हैं। हमने सिर्फ सुरक्षा के लिए मांग की है”।

संबंधित खबर: कनिका कपूर का पांचवां कोरोना टेस्ट भी निकला पॉजिटिव, डॉक्टरों ने कही ये बात

रकार द्वारा किए गए दावों की पोल खोलते हुए डॉक्टर ने कहा, “यहां सरकार कह रही है कि सारे सामान हैं, फिर भी हमें सेफ्टी के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा है। बार-बार कहा जाता है जल्द सारे सामान आ जाएंगे। लेकिन अबतक कुछ नहीं आया।

भागलपुर में सरकार की ओर से ये लापरवाही तब देखने को मिल रही है जब ज़िले में 6 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इसके अलावा 5 और संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। पूरे राज्य की बात करें तो यहां कुल 15 कौरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें एक मौत हो चुकी है।

Next Story

विविध