Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

लॉकडाउन में पानी की समस्या का कर दिया समाधान, पति-पत्नी ने मिलकर खोद डाला कुआं

Manish Kumar
21 April 2020 10:56 AM GMT
लॉकडाउन में पानी की समस्या का कर दिया समाधान, पति-पत्नी ने मिलकर खोद डाला कुआं
x

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक गांव के रहने वाले गजानन और पुष्पा ने अपने घर के पास 21 दिन में 25 फिट गहरा कुआं खोद दिया...

जनज्वार, वाशिम: लॉकडाउन ने जहां लाखों के लिए रोजगार का संकट पैदा कर दिया है. वहीं महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कर्खेदा गांव के निवासी गजानन पकमोड और उनकी पत्नी पुष्पा ने लॉकडाउन की अवधि का भी सदुपयोग कर लिया. घर से बाहर न जा पाने की वजह से घर में बैठ दोनों पति पत्नी ने अपनी पानी की समस्या को हल करने का फैसला कर लिया

गजानन और पुष्पा ने अपने घर के पास कुआं खोदने की ठान ली. दोनों ने जी-तोड़ मेहनत कर 21 दिन में 25 फिट गहरा कुआं खोद दिया.

यह भी पढ़ें- कोरोना के कारण पति फंसे राजस्थान में, भोपाल में दृष्टिहीन महिला बैंककर्मी से घर में घुसकर दुष्कर्म

गजानन का कहना है कि है लॉकडाउन की वजह से घर से बाहर जाना मुश्किल था जिसकी बाद हमने कुछ करने की सोची.



?s=20

पेशे से राजमिस्त्री गजानन ने कहा, मैंने अपनी पत्नी से कहा कि पूजा करो और काम शुरू कर दो. हमने खुदाई का काम शुरु कर दिया. शुरू में हमारे पड़ोसियों ने हमारा मजाक उड़ाया लेकिन 21 दिनों के बाद 25 फिट की गहराई पर जाकर हमें पानी मिल गया.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन : वर्क फ्रॉम होम के लिए इंटरनेट की मांग बढ़ी, कमजोर नेटवर्क बढ़ा रहा मुश्किलें

गजानन ने कहा कि कहा कि यहां अक्सर पीने की पानी की समस्या रहती है लेकिन अब वह खुश है कि यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो गई है.

Next Story

विविध