मैं एक फैक्टरी दोबारा चला सकता हूं, लेकिन एक पंजाबी की जान वापस नहीं ला सकता: कैप्टन अमरिंदर सिंह
अधिकारियों को दिये निर्देश- हर एक पंजाबी की जान कीमती है, इसलिए हर कदम पर बरती जाये पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था। सीएम अमरेंदर सिंह ने पुलिस को आदेश दिया कि बिना कारण से यदि कोई घर से बाहर है तो उसका चालान किया जाये....
जनज्वार ब्यूरो, चंडीगढ़। लॉकडाउन के दूसरे चरण में पंजाब के सीएम अमरेंदर सिंह कोरोना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने जा रहे हैं। शुक्रवार को अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने पुलिस को कहा कि घर से बाहर यदि कोई बिना कारण मिल जाये तो उसका चालान किया जाये। यदि कोई जरूरी काम से घर से बाहर आ रहा है तो यह सुनिश्चित होना चाहिए कि उसने मास्क पहन रखा हो। उन्होंने कहा कि हमारे लिये एक एक जान कीमती है। इसे हर हालत में बचाना है।
संबंधित खबर : लॉकडाउन के एग्जिट प्लान के लिए पंजाब सरकार ने शुरू किया काम
उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उद्योग धंधे तो दोबारा भी शुरू हो सकते हैं, लेकिन एक पंजाबी की जान यदि चली जाती है तो वह वापस नहीं आयेगी। इसलिए हमें कोरोना वायरस को हर हालत में रोकना है। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर नागरिक की जान की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। इसमें वह किसी भी तरह का समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 24 कंटेंमेंट जोन में कोरोना टेस्ट में तेजी लायी जाये।
संबंधित खबर : पंजाब के गांवों में सिखों के बीच जातिगत भेदभाव को खत्म कर रहा कोरोना वायरस
इधर जिस दोस्त की मदद के लिए यह सामाजिक कार्यकर्ता गया था, वह दोस्त भी कोरोना पॉजिटिव मिला। इतना ही नहीं वह करीब 100 लोगों से मिला थी। वह किताबों की दुकान चलाता है। पटियाला के डीसी कुमार अमित ने लोगों से अपील की कि जो भी उससे मिला है, वह स्वयं टेस्ट के लिये आगे आये। क्योंकि सभी की जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने लोग संक्रमण की चपेट में आये हैं। उन्होंने कहा कि वायरस पर रोक लगाने का यहीं एक मात्र जरिया है। इसलिए लोग सहयोग करें।