- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी के सीतापुर में...
यूपी के सीतापुर में सिपाही ने दरोगा को लाठियों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
लॉकडाउन की ड्यूटी के दौरान सिपाही ने दरोगा को थप्पड़ों और लाठियों से पीटा, कैमरे में कैद हुआ मारपीट का मामला, सिपाही को सस्पेंड किया गया.....
जनज्वार। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लॉकडाउन की ड्यूटी के दौरान एक सिपाही ने बीच सड़ पर दरोगा की लाठियों से पिटाई कर दी। जिसे पास में वाहन पर सवार एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की खबर भी सामने आ रही है। एसपी एलआर कुमार ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
WATCH: A head constable and a senior inspector with @Uppolice posted in Sitapur started fighting publicly on duty.Officials say the constable has been suspended with immediate effect, An FIR is being registered and strict action will be taken.pic.twitter.com/sBJGKLomdj
— Prashant Kumar (@scribe_prashant)April 21, 2020
खबरों के मुताबिक सीतापुर शहर के आरएमपी चौराहे पर लॉकडाउन के चलते दरोगा रमेश चौहान और सिपाही रामआसरे की ड्यूटी लगाई गई थी। वाहनों की चेकिंग के दौरान दोनों में बहस शुरु हो गई। इसके बाद बात इतने आगे बढ़ गयी कि सिपाही ने लाठियों से दरोगा को पीटना शुरु कर दिया। हालांकि बाद में बीच-बचाव कर अन्य सिपाहियों ने रामआसरे से लाठी छीन ली तो उसने थप्पड़ों से पिटाई शुरु कर दी। काफी देर बाद यह मामला शांत हुआ।
संबंधित खबर :हरियाणा से 94 मजदूरों को ले जा रहे ट्रक को यूपी पुलिस ने पकड़ा, ट्रक मालिक और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
मामले की जानकारी होते ही शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंचे और सिपाही को हिरासत में लिया। पूरे मामले को लेकर दरोगा रमेश चौहान ने सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं एसपी एलआर कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।