Begin typing your search above and press return to search.
समाज

महिलाओं की फेसबुक आईडी हैक कर भेजता था ब्लू फिल्म, हैकर गिरफ्तार

Nirmal kant
13 Feb 2020 3:09 PM GMT
महिलाओं की फेसबुक आईडी हैक कर भेजता था ब्लू फिल्म, हैकर गिरफ्तार
x

फेसबुक अकाउंट हैक कर रिश्तेदारों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजता था आरोपी, कटरा पुलिस और साइबर टीम ने पकड़ा आरोपी...

जनज्वार। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की कटरा कोतवाली पुलिस ने कई महीनों से महिलाओं को फेसबुक पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने वाले हैकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फर्जी फेसबुक आईडी, व्हट्सएप्प से अपने परिचितों को मैसेज भेजता था। पुलिस ने आरोपी से तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।

संबंधित खबर : मिर्जापुर में मिड-डे मील की खौलती सब्‍जी में गिरी 3 साल की मासूम, बच्ची को निकालने के बजाय भाग गयीं रसोइया तो झुलसने से हो गयी मौत

हिलाओं की फेसबुक आईडी हैक कर उनके परिचितों को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने की शिकायत कटरा कोतवाली में 10 दिसम्बर को दर्ज करायी गयी थी। मामला सामने आने के बाद साइबर और सर्विलांस टीम सक्रिय हुई।

प्रयास के बाद आवारा किस्म के बारहवीं पास युवक को गुरुवार की दोपहर इलाके के मुकेरी बाजार से पकड़ा गया। आरोपी के पास से तीन एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है। कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।

संबंधित खबर : ब्लास्टिंग से दहला मिर्ज़ापुर का गाँव, विस्फोट में उड़े पत्थर के टुकड़े गिरे स्कूल पर तो बाल-बाल बचे बच्चे और शिक्षक

मिर्जापुर के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शिव मिश्रा नाम के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। सर्विलांस टीम, साइबर सेल और कोतवाली टीम ने इसे गिरफ्तार किया है। इसका अपराध ये है कि ये अपनी परिचित लड़की जिसके यहां इसका आना-जाना था, फेसबुक पर फर्जी आईडी से गलत मैसेज, व्हट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजता था।

धर्मवीर सिंह ने बताया कि आईटी एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से तीन एंड्रोयड फोन बरामद हुए हैं और आरोपी ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है। हैक करके यह लड़की और रिश्तेदारों को मैसेज भेजता था।

Next Story

विविध