Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

रिहाई मंच अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब को 1 महीने बाद मिली जमानत, CAA-NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में दंगा भड़काने का था आरोप

Prema Negi
15 Jan 2020 5:02 PM IST
रिहाई मंच अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब को 1 महीने बाद मिली जमानत, CAA-NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में दंगा भड़काने का था आरोप
x

रिहाई मंच अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब एडवोकेट को लखनऊ पुलिस ने गैरसंवैधानिक नागरिकता अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने के आरोप में पहले 18 दिसम्बर 2019 से उनके घर में नज़रबंद रखा और 19 दिसम्बर की रात में 12 बजे के करीब बातचीत के बहाने थाने पर बुलाकर गिरफ्तार किया...

जनज्वार। रिहाई मंच अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील मोहम्मद शुऐब की कई सुनवाइयां टलने के बाद आज 15 जनवरी को तकरीबन 1 महीने के लंबे वक्त बाद जमानत मंजूर की गयी है। यह जानकारी उनके संगठन रिहाई मंच ने साझा की है।

गौरतलब है कि कई अन्य सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं की तरह मोहम्मद शुऐब पर भी CAA-NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में दंगा भड़काने का आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें : रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब की गिरफ्तारी पर लखनऊ कोर्ट में आज होगी सुनवाई

रिहाई मंच अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब एडवोकेट को लखनऊ पुलिस ने गैरसंवैधानिक नागरिकता अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने के आरोप में पहले 18 दिसम्बर 2019 से उनके घर में नज़रबंद रखा और 19 दिसम्बर की रात में 12 बजे के करीब बातचीत के बहाने थाने पर बुलाकर गिरफ्तार किया था। 2 जनवरी को उनकी गैरकानूनी गिरफ्तारी पर कोर्ट में सुनवाई होनी तय हुई थी, मगर तारीखें लगातार टलतीं और आगे बढ़ती रहीं।

यह भी पढ़ें : यूपी के 75 वर्षीय पूर्व आईजी और लखनऊ हाईकोर्ट के वकील को योगी सरकार ने जेल में डाला

छात्र जीवन से समाजवादी आदर्शों के लिए संघर्ष करने वाले अधिवक्ता मोहम्मद शुऐब को पहली बार गिरफ्तार नहीं किया गया। जाति-सम्प्रदाय से ऊपर उठकर पीड़ित व निरीह जनता की पक्षधरता के कारण वे हमेशा सत्तासीनों की आंख की किरकिरी रहे। कई बार फर्जी मुकदमों में उन्हें फंसाया गया, लेकिन उन्होंने कभी अपने आदर्शों से समझौता नहीं किया।

यह भी पढ़ें : पूर्व IPS एसआर दारापुरी और सदफ जाफर समेत 12 को मिली जमानत, CAA-NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में दंगा भड़काने का था आरोप

1975 में आपातकाल के दौरान भी उन्हें डीआईआर के तहत गोंडा में दो महीने तक जेल काटनी पड़ी थी। लखनऊ में वकालत शुरू करने के बाद भी मोहम्मद शुऐब अपने पेशे से अपने आदर्शों को जोड़े रखा। समाज के दबे कुचले वर्ग के पीड़ितों के मुकदमों की निःशुल्क पैरवी ही नहीं करते थे, बल्कि उनकी आर्थिक मदद भी करते थे। कानून की मर्यादा के मुताबिक उन्होंने कभी फीस के लिए किसी मुवक्किल को वापस नहीं किया।

यह भी पढ़ें : तो अब रिटायर्ड IPS दारापुरी और लखनऊ हाईकोर्ट के वकील मो. शोएब की संपत्ति कुर्क करेगी यूपी पुलिस?

तंकवाद के नाम पर गिरफ्तार किए गए युवकों के मुकदमे लड़ने के खिलाफ जब बार एसोसिएशनों के फरमान जारी हो रहे थे, तब भी उन्होंने उनके मुकदमे किए।

Next Story

विविध