- Home
- /
- जनज्वार विशेष
- /
- वीडियो गेम की क्लिप...
वीडियो गेम की क्लिप को पाकिस्तान हमले के नाम पर किया जा रहा वायरल
फर्जी खबरें खोज करने वाली वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज़' का खुलासा, आप भी देखिए कैसे वीडियो गेम को बताया जा रहा है पाकिस्तान हमले का वीडियो
जनज्वार, दिल्ली। ऑल्ट न्यूज की पूजा चौधरी द्वारा लिखी गयी खबर में तथ्यों के साथ बताया गया है कि कैसे हमारे देश में पाकिस्तान पर हमले के नाम से जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है वह एक वीडियो गेम का कट-पेस्ट है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान पर आज सुबह तड़के भारतीय वायुसेना के लगभग दस मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश—ए—मोहम्मद के ठिकानों पर 1000 किलो बम गिराकर उन्हें तहस—नहस करने की खबर आ रही है। भारत सरकार ने यह कदम पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा में 46 सीआरपीएफ जवानों को आत्मघाती बम हमले में मारने के बाद उठाया है।
संबंधित खबर : POK के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले की खबर!
ट्विटर और फेसबुक दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आम लोगों तो छोड़िए राजनेताओं और पत्रकारों ने तक इस दावे के साथ इस वीडियो गेम की क्लिप को पाकिस्तान पर हमले के नाम पर प्रसारित किया है कि यह IAF की एयरस्ट्राइक है।
9 जुलाई, 2015 को यू ट्यूब पर डाले गए इस वीडियो गेम की क्लिप के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह है पाकिस्तान पर भारतीय सेना के हमले का वीडियो
https://www.facebook.com/mssirsa/videos/496989990827741/?q=pakistan attack video &epa=SEARCH_BOX
ऑल्ट न्यूज़ के मुताबिक पहली नजर में इस वीडियो पर संदेह तब हुआ जबकि वीडियो के बैकग्राउंड में हल्की अंग्रेजी कमेंट्री सुनाई दी। इसके बाद ऑल्ट न्यूज़ ने अलग—अलग कीवर्ड के साथ YouTube पर गेमिंग वीडियो खोजे तो पता चला कि वायुसेना का पाकिस्तान पर हमले का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो दरअसल 'अरमा 2' नाम के वीडियो गेम का क्लिप है, जो कि वीडियो स्टार्ट होने के लगभग 20 सेकेंड बाद शुरू होता है।
एबीपी चैनल में पत्रकार विकास भदोरिया ने भी 'ऐसा कुछ हुआ होगा' कैप्शन के साथ इस वीडियो को साझा किया है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में बुलाई आपात बैठक