Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

National Herald Case : सोनिया से ED के सवाल पर संग्राम, दिल्ली पुलिस ने Rahul Gandhi सहित कई को लिया हिरासत में

Janjwar Desk
26 July 2022 12:57 PM IST
National Herald Case : सोनिया से ED के सवाल पर संग्राम, दिल्ली पुलिस ने Rahul Gandhi सहित कई को लिया हिरासत में
x

file photo

National Herald Case : दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी द्वारा सड़क पर घरना देने के बाद उन्हें कुछ पार्टी नेताओं के साथ हिरासत में लिया।

National Herald Case : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) से प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की पूछताछ के खिलाफ 26 जुलाई, 2022 को कांग्रेस ( Congress ) के सांसदों ने सड़क पर संग्राम छेड़ दिया है। पार्टी पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के नेतृत्व में दिल्ली के विजय चौक पर दल के नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस बीच सूचना यह है कि दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने राहुल गांधी द्वारा सड़क पर घरना देने के बाद उन्हें और कुछ पार्टी नेताओं के साथ हिरासत ( Rahul Gandhi detained ) में ले लिया है।

कायर हो तुम तानाशाह, मुंहतोड़ मिलेगा जवाब

कांग्रेस पार्टी ने #SatyagrahaWithSoniaGandhi हैशटैग से अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है - करके राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को गिरफ्तार, हौसले तोड़ नहीं पाएगी सरकार। संसद के जिस आंगन से तानाशाही हुकूमत ने राहुल गांधी को गिरफ्तार किया है भाजपा को वहां भी मुहतोड़ जवाब मिलेगा। सलाखों में डालकर, तुम मेरा हौसला तोड़ नहीं पाओगे। कायर हो तुम तानाशाह, इस सच से मुंह मोड़ नहीं पाओगे।। ये दमन और गिरफ्तारियां हौसला नहीं तोड़ पाएंगी। संघर्ष जारी है- दमनकारी भाजपा के अन्याय के विरुद्ध।

इसके अलावा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र की दिन दहाड़े हत्या करेगी और हम चुप बैठेंगे? ऐसा नहीं हो सकता। ऐसा हम कतई नहीं होने देंगे। यह बदसलूकी सांसदों के साथ हो रही है। कांग्रेस के सांसदों का कसूर सिर्फ इतना है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ( Sonia Gandhi ) जी के खिलाफ ED की फर्जी कार्यवाही का सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना, सत्य करेगा तानाशाही का अंत

विजय चौक पर धरना देने पर दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) द्वारा हिरासत में लिए जाने पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली में विजय चौक पर हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग कर भले ही मुझे गिरफ्तार कर लो, हमें कभी चुप नहीं करा पाओगे। 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा।

Next Story

विविध