Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Sexual Harassment : प्रसिद्ध जगन्नाथपुरी मंदिर में पुजारी ने की बच्ची से छेड़छाड़, हुआ गिरफ्तार

Janjwar Desk
10 Oct 2021 8:15 AM IST
Delhi Crime News : निजी दुश्मनी में लड़की से किया गया गैंगरेप, महिलाओं ने पीड़िता के काटे बाल
x

निजी दुश्मनी में लड़की से किया गया गैंगरेप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sexual Harassment : बच्ची 12वीं सदी के इस मंदिर परिसर में स्थित एक छोटे मंदिर में प्रार्थना कर रही थी, वह बामाना मंदिर में अकेली थी जबकि उसके माता-पिता मुख्य मंदिर में थे..

Sexual Harassment : (जनज्वार)। माना जाता है कि मंदिरों (Temple) में भगवान का वास होता है लेकिन मंदिर में ही पुजारी (Priest) किसी बच्ची के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करे तो इसे आप क्या कहेंगे। लेकिन ठीक ऐसा ही हुआ है।

देश के प्रसिद्ध और करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र एक मंदिर में पूजा करने गई बच्ची के साथ वहां के पुजारी ने छेड़छाड़ की। बच्ची के माता पिता वहां भगवान का आशीर्वाद लेने गए थे लेकिन हो गया कुछ और। बच्ची के माता पिता की शिकायत के बाद आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना उड़ीसा (Odissa) के सुप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर (Jagannath mandir) की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक पुजारी को 12 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि हैदराबाद (Hyderabad) से आई बच्ची और उसके परिवार की शिकायत के बाद पुजारी को गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया है कि बच्ची 12वीं सदी (22th Century) के इस मंदिर परिसर में स्थित एक छोटे मंदिर में प्रार्थना कर रही थी। वह बामाना मंदिर (Bamana temple ) में अकेली थई जबकि उसके माता-पिता मुख्य मंदिर में थे। बताया जाता है कि परिसर में 136 छोटे मंदिर हैं।

स्थानीय सिंहद्वार पुलिस (Sinhdwar police station) थाने में बच्ची के अभिभावकों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि वह बामाना मंदिर से रोती हुई भागी और मां को आपबीती बताई। शिकायत के आधार पर पुजारी को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने चीफ वेलफेयर कमिटी (Chief Welfare Committee) को भी घटना की सूचना दी है। एसपी केवी सिंह ने बताया कि लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Next Story

विविध