Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Kanpur News: 'पुलिस कहती है जब रेप हो जाए तब तहरीर लेकर आ जाना' - भूमाफियाओं से तंग महिला का खाकी पर बड़ा आरोप

Janjwar Desk
17 Oct 2022 6:41 PM IST
Kanpur News: पुलिस कहती है जब रेप हो जाए तब तहरीर लेकर आ जाना - भूमाफियाओं से तंग महिला का खाकी पर बड़ा आरोप
x

Kanpur News: 'पुलिस कहती है जब रेप हो जाए तब तहरीर लेकर आ जाना' - भूमाफियाओं से तंग महिला का खाकी पर बड़ा आरोप

Kanpur News: महिला ने कहा कि आज दरवाजे टूटे हैं, कल को उनका और उनकी बेटी का रेप हो जाएगा, तो क्या होगा? इसपर SHO स्वरूप नगर धनंजय पांडेय ने महिला से कहा कि, 'जब रेप हो जाए तो तहरीर लेकर हमारे पास चली आना।' ऐसा महिला का आरोप है, जिसका वीडियो क्लिप जनज्वार के पास मौजूद है...

Kanpur News : यूपी के योगीराज में दबंगों और माफियाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कानपुर से सामने आया है। ताज्जुब ये है कि ऐसे मामलों में सबसे आला भूमिका पुलिस की सामने आती रहती है। पुलिस का ये हाल तब है जब कानपुर में बड़े गाजे-बाजे के साथ कमिश्नरी प्रणाली लागू कर दी जा चुकी है। लकेिन सहि मायनों में देखा जाए तो कमिश्नरी लागू होने के बाद शहर के हालात और भी बदतर नजर आने लगे हैं। लुट-खसोट, कब्जेदारी, दबंगई, अपराध कमिश्नरी के चरम पर है।

दरअसल, शहर के स्वरूप नगर थानाक्षेत्र की रहने वाली प्रीती पाठक अपने पुश्तैनी मकान में बुजुर्ग माता-पिता और नाबालिग बेटी के साथ रहती हैं। प्रीती का आरोप है कि उनके चचेरे भाई राजीव पाठक पुत्र रमाकांत पाठक ने विजय कुमार अरोड़ा पुत्र स्व. के.एल. अरोड़ा निवासी 120/100 लाजपत नगर, कानपुर को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया। राजीव अरोड़ा के इस आपराधिक षड़यंत्र में वेद प्रकाश यादव, विनोद कुमार, शिवशंकर पाठक इत्यादि भी शामिल रहे।

प्रकरण की जानकारी होने के बाद पीड़िता के पिता ने थाना स्वरूपनगर में FIR नंबर 0105/2019 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ितों का आरोप है कि मामले की विवेचना आज तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद थाना स्वरूप नगर पुलिस ने आरोपियों से सांठ-गांठ कर लंबित रखी है। इस दौरान पुलिस द्वारा पीड़िता के मकान के फर्स्ट फ्लोर में जबरन कब्जा करवा दिया गया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से हाई कोर्ट में मुकदमा संख्या 4803/2022 दर्ज करवाया गया। इस मामले की न्यायालय से 29 नवंबर 2022 की तारीख यह कहते हुए दी गई कि तब तक विवाद में यथास्थिति रखी जाए।


लेकिन इस दौरान 16 अक्टूबर शनिवार को लगभग 1:30 बजे विजय अरोड़ा, रोहित अरो़ड़ा, बच्चा सिंह उर्फ गुरूदयाल गांधीनगर, मनोज ड्राइवर, एक महिला तथा आधा दर्जन अज्ञात लोग जो खुद को वकील बता रहे थे, ने प्रार्थिनी के घर में जबरन घुसकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद इन सभी ने पीड़िता के तीन कमरों के दरवाजे तोड़ते हुए आलमारी का ताला तोड़ दिया। आरोप है कि आलमारी में रखी हुई 25 ग्राम की सीतारामी, तथा चांडी की दो जोड़ी पायल लूट ली।

पीड़िता ने जब उनका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज की गई। इस दौरान विजय अरोड़ा ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि, 'साली चुपचाप घर छोड़कर चली जा, वरना तेरे उपर हरिजन एक्ट का मुकदमा लगवाकर जेल भिजवा देंगे। और तेरे मां-बाप व बेटी को इसी मकान में जिंदा दफन करवा देंगे। किसी तरह इनके चंगुल से छूटकर पीड़िता ने डॉयल 112 में पुलिस को सूचना दी। इसके अलावा संयुक्त पुलिस आयुक्त व पुलिस आयुक्त के सीयूजी नंबर पर भी सूचना दी गई।'

पीड़िता का कहना है कि इसके बाद थाना स्वरूप नगर SHO धनंजय कुमार पांडेय उनके घर पहुँचे। आरोप है कि SHO स्वरूप नगर उल्टा पीड़िता को ही धमकाने लगे। महिला के मुताबिक SHO धनंजय पांडेय ने कहा कि, 'हम कोर्ट के आदेश को नहीं मानेंगे। तुम्हें जहां जाना हो जाओ, हम विजय अरोड़ा और उसके गुर्गों पर कोई कार्वाई नहीं करेंगे।' इसपर महिला ने कहा कि आज दरवाजे टूटे हैं, कल को उनका और उनकी बेटी का रेप हो जाएगा, तो क्या होगा? इसपर SHO स्वरूप नगर धनंजय पांडेय ने महिला से कहा कि, 'जब रेप हो जाए तो तहरीर लेकर हमारे पास चली आना।' ऐसा महिला का आरोप है, जिसका वीडियो क्लिप जनज्वार के पास मौजूद है।

इस मसले को लेकर जनज्वार संवाददाता ने SHO स्वरूप नगर धनंजय कुमार पांडेय से बात की। उन्होने कहा कि, 'हमने इस तरह की कोई बात नहीं की। ये समाज है और समाज में हर तरह के लोग रहते हैं। कौन क्या कहता है, कौन क्या आरोप लगाता है, किसका-किसका मुँह पकड़ा जाये। कहने दीजिये, जो कोई कुछ कह रहा है। हमने उनसे कहा कि महिला का विधिवत वीडियो भी सामने आया है, जिसपर उन्होने कहा कि, क्या किया जा सकता है इसमें? उनकी बात है, उनका मुँह है, जो कुछ कहें, कह सकते हैं। बाकी आपको पता है कि कोई अधिकारी इस तरह की बात नहीं करता है।'

इस मामले को लेकर कानपुर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने जनज्वार से कहा कि, 'मामला हमारे संज्ञान में आया है। जिसे लेकर हमने जांच के आदेश दिये हैं। बाद जांच जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।'

Next Story

विविध