Meghalaya News : BJP नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट, वेश्यालय चलाने का आरोप, मुख्य आरोपी फरार

Meghalaya News : पूर्वोत्तर राज्य मेघालय ( Meghalaya ) के तुरा में वेश्यालय ( Sex racket ) चलाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक ( BJP Leader BN Marak ) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गैर-जमानती वारंट ( NBW ) जारी कर दिया है। मेघालय पुलिस ( Meghalaya Police ) ने बताया कि शनिवार को छापेमारी में मराक के फार्महाउस रिम्पु बागान से 6 नाबालिगों को छुड़ाया गया। इस मामले में 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया। फार्महाउस पर पुलिस की छापेमारी के बाद से भाजपा नेता बीएन मराक फरार हैं। भाजपा नेता पर वेश्यालय चलाने का आरोप है।
इस मामले में पश्चिम गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने कहा कि बर्नार्ड एन मराक उर्फ रिम्पु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। तुरा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा जारी यह एक स्टैंडिंग वारंट है।
अपने नेता के बचाव में उतरी भाजपा
मेघालय पुलिस ने भाजपा नेता मराक ( BJP Leader BN Marak ) को जांच में सहयोग के लिए कहा है, लेकिन वह जांचकर्ताओं से दूर भाग रहे हैं। उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उग्रवादी से नेता बने मराक ने आरोप लगाया कि वह मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के राजनीतिक प्रतिशोध का निशाना बन रहे हैं तथा उन्हें जान का खतरा है। इन आरोपों को खारिज करते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग ने कहा कि उनकी सरकार पुलिस को उसके विवेक के अनुसार काम करने देती है।
दूसरी तरफ मे की जान को खतरा मेघालय प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने एक बयान में कहा कि मराक की जान को खतरा है। मावरी ने कहा भाजपा ईडनबारी में की गई छापेमारी की निंदा करती है। बर्नार्ड मराक ( BJP Leader BN Marak ) को फंसाया गया और बदनाम किया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि वह राजनीतिक प्रतिशोध के शिकार हुए हैं। मैं सरकार से मराक की रक्षा करने और उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित आरोपों को वापस लेने का अनुरोध करता हूं।
रिसॉर्ट को वेश्यालय घोषित करना स्वीकार नहीं
भाजपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि ईडनबारी में तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर 30 कमरे हैं, जिन्हें 'होमस्टे' के रूप में किराए पर दिया गया है और दूसरी मंजिल पर गारो हिल्स के वंचित बच्चों के लिए एक छात्रावास है। मावरी ने दावा किया कि बर्नार्ड ( BJP Leader BN Marak ) आर्थिक रूप से उन बच्चों की मदद कर रहे थे। प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा कि रिसॉर्ट को वेश्यालय घोषित करना 'अत्यंत आपत्तिजनक और अस्वीकार्य' है। उन्होंने कहा कि रिसॉर्ट पिछले तीन वर्षों से चल रहा है और कभी कोई शिकायत नहीं हुई।
कांग्रेस ने की स्वतंत्र जांच की मांग
Meghalaya News : कांग्रेस ने इस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रोनी वी लिंगदोह ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि सबूतों से छेड़छाड़ न हो। मेघालय में मुख्यमंत्री आवास के करीब इस तरह की नापाक गतिविधियों के पीछे की सच्चाई का खुलासा करने के लिए तत्काल स्वतंत्र जांच शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए। ताकि सबूत से छेड़छाड़ की आशंका ना रहे और उनसे सभी सूचनाएं जुटाई जा सकें।











