Begin typing your search above and press return to search.
Up Election 2022

UP Election 2022: सीतापुर की हरगांव विधानसभा में BJP-MLA पर धमकाने का आरोप, 50 जूते मारने का वीडियो वायरल

Janjwar Desk
23 Feb 2022 1:56 PM IST
upchunav2022
x

(सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विधायक की बदजुबानी)

UP Election 2022: विधायक जी का धमकाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह किसी सख्श से बदजुबानी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह 50 जूते मारने की बात कह रहे हैं...

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज 23 फरवरी चौथे चरण का मतदान (4th Phase Polling Live) जारी है। इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप के बाद अब धमकी व पैंतरेबाजियां शुरू हैं। अपने पक्ष में लोगों के धमकाने व डराने का सिलसिला भी सामने आ रहा है। ताजा मामला सीतापुर से सामने आया है।

सीतापुर की हरगांव विधानसभा के बूथ संख्या 147 पर भाजपा विधायक (BJP-MLA) पर वोटर्स को धमकाने का आरोप लगा है। विधायक जी का धमकाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह किसी सख्श से बदजुबानी करते नजर आ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से विधायक का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, 'जिला सीतापुर की हरगांव विधानसभा 147 में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करें।'

इस वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि भाजपा विधायक पास खड़े किसी व्यक्ति को धमकाते नजर आ रहे हैं। सामने वाला सरेंडर है, लेकिन विधायक महोदय इसके बाद 50 जूते मारने की बात कहते हैं। वीडियो में एक तरफ खड़ा पुलिसवाला भी नजर आ रहा है, जो सत्ता के आगे नतमस्तक होकर लगातार विधायक जी की लल्लो-चप्पो करता नजर आ रहा है।

बता दें आज चौथे चरण के मतदान में जनपद सीतापुर की 9 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। लहरपुर, महमूदाबाद, सिधौली, बिसवां, हरगांव, सेवता, मिश्रिख, हरगांव व सीतापुर शामिल हैं। जिनमें आज मतदान चल रहा है। इसके अलावा प्रदेश के 8 अन्य जिलों की 50 सीटें भी हैं जिनमें आज मतदान हो रहा है।

Next Story

विविध