Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

आज की ताजा खबर: Aaj Ki Taza Khabar, 21th September 2021: पढ़िए आज की सभी ताजा खबरें और मुख्य समाचार

Janjwar Desk
20 Sep 2021 4:56 PM GMT
आज की ताजा खबर: Aaj Ki Taza Khabar, 20th September 2021
x
आज की ताजा खबर: Aaj Ki Taza Khabar, 21th September 2021: अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम (Kangana Ranaut Instagrame) पर फोटो शेयर कर लिखा कि, "याद रखिए जो आपको बना नहीं सकते वे आपको तोड़ भी नहीं सकते...आज जावेद अख्तर द्वारा किए गए केस की सुनवाई थी, जो उन्होंनें शिवसेना के दबाव में आकर किया... लकड़बग्घे की सेना का सामना करने वाली अकेली योद्धा वो भी स्टाइल में।'

आज की ताजा खबर: Aaj Ki Taza Khabar, 20th September 2021। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार 20 सितंबर को मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा किए गए मानहानि केस (Defamation Case) को लेकर मुंबई के अंधेरी कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट में पेश होने के बाद कंगना (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया के जरिए गीतकार जावेद अख्तर पर एक बार फिर से हमला बोला है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम (Kangana Ranaut Instagrame) पर फोटो शेयर कर लिखा कि, "याद रखिए जो आपको बना नहीं सकते वे आपको तोड़ भी नहीं सकते...आज जावेद अख्तर द्वारा किए गए केस की सुनवाई थी, जो उन्होंनें शिवसेना के दबाव में आकर किया... लकड़बग्घे की सेना का सामना करने वाली अकेली योद्धा वो भी स्टाइल में।'

Javed Akhtar Defamation Case: मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुईं कंगना रनौत, जावेद अख्तर पर शिवसेना के दबाव में आकर केस करने का लगाया आरोप

Business News। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) एक सरकारी एक्सिडेंटल पॉलिसी ( Personal Accident Insurance Scheme) है। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर पहले साल के लिए एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का प्रीमियम लेबर मिनिस्ट्री जमा करता है। यह पॉलिसी (Policy) एक साल के एक्सिडेंटल डेथ (Accidental death) और किसी भी हादसे में अपंगुता का ध्यान रखती है। इस स्कीम (Scheme) की खास बात यह है कि यह हर साल रिन्यू होती है। इस स्कीम द्वारा 3 तरह के फायदे दिए जाते है। जैसे हादसे के चलते किसी की मौत हो जाना, पहला फायदा यह है कि किसी बीमार व्यक्ति की अगर मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। दूसरा फायदा यह है कि अगर किसी व्यक्ति की हादसे में हाथ - पैर या आँख चली जाती है तो उसे 2 लाख रूपये का फायदा मिलेगा। वही अगर किसी व्यक्ति की सिर्फ एक आंख व एक पैर ही जाता है तो उसे सिर्फ 1 लाख रुपए का ही लाभ मिलेगा।

Business News : ई श्रम प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराने से मिलेगा 2 लाख तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, जानिए पूरा मामला

Transgender constable honored by CM Bhupesh Baghel. छत्तीसगढ़ के 13 नव-नियुक्त थर्ड जेंडर पुलिस कॉन्स्टेबल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया। शनिवार 18 सितंबर को सीएम हाउस में आयोजितकार्यक्रम में इसी साल मार्च में नियुक्ति पाने वाले 13 ट्रांसजेंडर को बधाई और शुभकामनाएं दी गयी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आप सबने तृतीय लिंग समुदाय के कल्याण के लिए संचालित कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ शासन की नीति का लाभ उठाकर अपने जीवन को एक नई दिशा दी है। साथ ही सीएम ने सभी थर्ड जेंडर पुलिस आरक्षकों से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपने समुदाय के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करें।

CM बघेल ने किया 13 ट्रांसजेंडर कांस्टेबलों को सम्मानित, थर्ड जेंडर पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य बना छत्तीसगढ़

Akhil Bhartiya AKhara Parishad नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत। सोमवार 20 सितंबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bhartiya AKhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव अल्लापुर में बांघबरी गद्दी मठ (Banghbari Gaddi Mutt) के कमरे में फंदे से लटका मिला है। कल ही गिरी से आशीर्वाद लेने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) उनके मठ पर पहुंचे थे। पिछले कई माह से संपति को लेकर चल रहे विवाद के चलते मठ चर्चा में बना हुआ था। नरेंद्र गिरि को समाजवादी पार्टी के काफी नजदीक माना जाता था। मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिए हैं।

UP News : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का फंदे से लटका मिला शव,संपति के विवाद को लेकर चर्चा में था अखाड़ा परिषद

IPL BAN : UAE में आईपीएल 2021 का फेज-2 19 सितम्बर से शुरू हो चूका है। पहला मैच MI और CSK के बीच थी, जिसमे चेन्नई ने मैच को जीत कर अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यूएई में हो रहे IPL फेज-2 में कुछ शर्तों के साथ प्रशंसकों के लिए स्टेडियम के दरवाजे भी खोल दिए हैं। 31 मैचों के साथ आईपीएल और रोमांचक होते जा रहा है। जहां पूरी दुनिया आईपीएल के मज़े ले रही है वही अफगानिस्तान सरकार ने ये एलान कर दिया है कि आईपीएल को अफगानिस्तान में ब्रॉडकास्ट नहीं किया जायेगा। इसकी वजह तालिबान का नया कानून है।

IPL BAN : तालिबान ने अफगानिस्तान में IPL पर लगाई पाबंदी, बताया लड़कियों के डांस वाला कंटेंट इस्लाम विरोधी

Uttarakhand Open University। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) में प्रोफेसर भर्ती घोटाले (Recruitment Scam) पर राजनीति गर्माने के बाद भी अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यही वजह है कि भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति अब तथ्यों पर आधारित आजाद पत्रकारिता को कानून का डर दिखाने लगे हैं। जंतु विज्ञान विभाग में फर्जी दस्तावेजों के बल पर एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) बने प्रवेश कुमार उर्फ पीके सहगल (P.K.Sehgal) ने 'जनज्वार' को लीगल नोटिस भेजकर कोर्ट में मानहानि का दावा करने की धमकी दी है।

Uttarakhand Open University के फर्जी दस्तावेजों वाले प्रोफेसर ने 'जनज्वार' को भेजा लीगल नोटिस, चोरी और सीनाज़ोरी पर उतारू मुन्नाभाई

Indian Air Force जनज्वार। देश में डगमगाती अर्थव्यवस्था (Economy) और बढ़ती बेरोजगारी (Unemployement) के साथ महंगाई (Inflation) की मार से आम आदमी का तेल निकल रहा है। जबकि सरकार चुनाव से पहले राफेल (Rafale Deal) के बाद अब मिराज (Mirage 2000) खरीदने जा रही है जिसके लिए उसने फ्रांस से समझौता किया है।

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) जल्‍द अपनी हवाई ताकत को और बढ़ाने जा रही है। वायुसेना चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के अपने पुराने बेड़े और अपने दो मौजूदा स्क्वाड्रनों को मजबूत करने के तहत 24 सेकेंड हैंड मिराज 2000 लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी कर रही है। इन विमानों को दसॉल्‍ट एविएशन तैयार करेगी।

Indian Air Force : कहां गया जनता का दिया टैक्स कि भारतीय वायुसेना खरीद रही 24 सेकेंड-हैंड मिराज विमान

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story