Begin typing your search above and press return to search.
मध्य प्रदेश

Salman Khurshid Controversy: MP में लग सकता है सलमान खुर्शीद की किताब पर बैन, हिंदुत्ववादियों की तुलना ​ISIS और बोको हरम से

Janjwar Desk
12 Nov 2021 7:13 AM GMT
Salman Khurshid Controversy: MP में लग सकता है सलमान खुर्शीद की किताब पर बैन, हिंदुत्ववादियों की तुलना ​ISIS और बोको हरम से
x
लेखक को किताब लिखने और प्रकाशित करने का अधिकार- कोर्ट

Salman Khurshid Controversy: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सलमान खुर्शीद की 'Sunrise Over Ayodhya' किताब को राज्य भर में बैन करने की बात कही है...

Salman Khurshid Controversy: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद(Salman Khurshid) की किताब "सनराइज ओवर अयोध्या- नेशनहुड इन आवर टाइम्स" पर विवाद गहराता जा रहा है। दरअसल, सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस (ISIS) और बोको हरम जैसे आतंकी संगठन की है। इस किताब का यूपी समेत अब कई राज्यों में पुरजोर विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अब विरोध के स्वर मध्य प्रदेश से भी उठने लगे हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सलमान खुर्शीद की 'Sunrise Over Ayodhya' किताब को राज्य भर में बैन करने की बात कही है। शुक्रवार, 12 नवंबर को मीडिया से बातचीत के दौरान एमपी के गृह मंत्री ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने निंदनीय पुस्तक छापी है। उन्होंने कहा कि कानूनविदों से राय लेकर वे राज्य में किताब को बैन करेंगे।

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "महान भारत नहीं बदनाम भारत है, ये किसने कहा था? कमलनाथ ने कहा था। खुर्शीद की ये किताब भी उसी का हिस्सा है। कांग्रेस ने आस्था पर प्रहार करने का मौका नहीं छोड़ा है।" भाजपा सरकार में गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश को खंडित करने की बात करती है और सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में उसी विचार को आगे बढ़ाया है।



गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद की बुधवार को देशभर में रिलीज हुई इस किताब से मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में बवंडर ला दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब का विमोचन पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया था। सलमान खुर्शीद ने किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या- नेशनहुड इन आवर टाइम्स' में आज के हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस (ISIS) और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों की सोच से किया है। सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा कि 'आज के तगड़े हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, 'साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुत्‍व को जानते हैं, उसे किनारे करके हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है।' उन्होंने किताब में दावा किया कि भारत में हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जाता है।

सनराइज ओवर अयोध्या(Sunrise Over Ayodhya) नाम की इस किताब का बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े तमाम नेताओं ने जमकर विरोध किया। हिन्दूवादी संगठन इस किताब की आलोचना कर रहें हैं। सलमान खर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। विवेक गर्ग नाम के वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में किताब में हिन्दू धर्म की तुलना आतंकी सगंठन से करने को लेकर सलमान खुर्शीद के खिलाफ शिकायत दी है।






Next Story

विविध