Tripura News : मवेशी तस्कर को कथित तौर पर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
त्रिपुरा में मवेशी तस्कर की पीट-पीटकर हत्या।
जनज्वार डेस्क। त्रिपुरा ( Tripura ) में सोनमुरा इलाके के कमलनगर गांव में 6 नवंबर तड़के कथित तौर पर गाय चोरी के संदेह में ग्रामीणों के एक समूह ने बांग्लादेश के एक नागरिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक के साथ मौजूद दो अन्य लोग कथित तौर पर मौके से फरार होने में सफल रहे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि तीनों गांव के लिटन पाल के घर में मवेशी चुराने ( Cattle smuggler ) के लिए घुसे और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनका कान काट दिया। उन्होंने कहा कि कथित चोरों में से दो भागने में सफल रहे, जबकि एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिन्होंने उसे डंडों से पीटा। एक ग्रामीण ने कहा, 'पूछने पर वह भ्रामक जानकारी दे रहा था। बताया जा रहा है कि गौ तस्कर बांग्लादेशी थे।
इस बीच, जख्मी लिटन पाल का अगरतला के जीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मोबाइल और बांग्लादेशी करेंसी बरामद
त्रिपुरा पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा कि उन्होंने मृतक के पास से बांग्लादेशी मुद्रा और बांग्लादेशी कनेक्शन वाला एक मोबाइल फोन बरामद किया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक चोर बांग्लादेश के जामनगर का रहने वाला है। उसके साथ दो और युवक थे। सभी बांग्लादेश के कुमिला जिले के थे। हमने उसके पास से बांग्लादेश की मुद्रा ( टका ) और बांग्लादेश कनेक्शन वाला एक मोबाइल सेट बरामद किया है।
जून में भी हुई थी 3 की हत्या
इससे पहले जून 2021 में त्रिपुरा के खोवई जिले में मवेशी चोरी के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। सभी मृतक सिपाहीजला जिले के सोनमुरा अनुमंडल के रहने वाले थे। बता दें कि त्रिपुरा बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, जिसमें से 700 किमी कांटेदार बाड़ से घिरा हुआ है।