Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

UP Election 2022: पैसा देकर भीड़ जुटाती हैं मोदी की मंत्री स्मृति ईरानी- कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

Janjwar Desk
19 Dec 2021 3:27 AM GMT
पैसा देकर भीड़ जुटाती हैं मोदी की मंत्री स्मृति ईरानी- कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप
x

स्मृति ने कांग्रेस पर लगाया आरोप लेकिन उल्टा पड़ गया दांव

UP Election 2022: भाजपा की टोपी और झंठा पकड़े लोग बताते है कि 'भाजपा के नेता दो सौ रुपये देने की बात कहकर बुलाए थे, लेकिन अबतक कोई पैसे नही मिले।'

New Delhi: उत्तर प्रदेश में चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच रैली और जनसभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन की होड़ मची है। इसी बीच बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक दूसरे पर जनता को लालच देकर रैलियों में बुलाने का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार 18 दिसंबर को पदयात्रा कर यूपी के अमेठी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इसपर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साड़ी और कंबल का लोभ देकर अमेठी की रैली में भीड़ जुटाने का आरोप लगाया। जिसके बाद यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास (B V Srinivas) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Zubin Irani) पर निशाना साधा। कांग्रेस की ओर से दावा किया गया कि भाजपा ने पैसों का लालच देकर भीड़ जुटाई, लेकिन किसी को पैसे नहीं दिए।

स्मृति ईरानी ने राहुल पर साधा निशाना

अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Amethi MP Smriti Irani) ने राहुल-प्रिंयका की रैली में आई महिलाओं का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर लिखा, 'भीड़ जुटाने के लिए किया साड़ी कंबल का वादा पूरा नहीं किया युवराज ने, दुखद!' इस वीडियो में एक महिला बताती है कि उनसे कहा गया कि साड़ी और कंबल देंगे लेकिन कुछ नहीं मिला। वीडियो में एक और महिला यह भी कहती हुई दिखाई दे रही है कि क्या मिला, 'दो रुपए का कुत्ता वाला बिस्कुट फेंक रहे हैं।'

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप

स्मृति ईरानी के द्वारा वीडियो के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Rahul Gandhi) पर निशाना साधे जाने के बाद उनके बचाव में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास उतरे। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर जवाबी हमला बोलते हुए श्रीनिवास (Srinivas) ने भी ट्विटर पर अमेठी की रैली का एक वीडियो शेयर किया जिसमें महिलाएं 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' वाला कट आउट लेकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद और प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बी वी श्रीनिवास ने लिखा कि, 'अगली बार कभी अमेठी चाट-पकौड़ी खाने या लस्सी पीने जाये तो ऐसे हजारों चेहरों से पूछियेगा जरूर, क्या गांधी परिवार से कोई आया था?'

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनीवास (Youth Congress Adhyaksh) ने बीजेपी पर किराए की भीड़ जुटाने का आरोप लगाया। श्रीनीवास ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक पत्रकार लोगों से बातचीत कर रहा है। इस दौरान भाजपा की टोपी और झंठा पकड़े लोग बताते है कि 'भाजपा के नेता दो सौ रुपये देने की बात कहकर बुलाए थे, लेकिन अबतक कोई पैसे नही मिले।' श्रीनीवास ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'लगे हाथ इनका Payment करवा दीजिये, इन गरीबों के छोटे-छोटे बच्चे है...।'

Next Story

विविध