Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

भाजपा शासित मध्यप्रदेश में पुलिस बनी हत्यारी, राशन लेने आये बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला

Ragib Asim
4 April 2020 2:44 PM GMT
भाजपा शासित मध्यप्रदेश में पुलिस बनी हत्यारी, राशन लेने आये बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला
x

मध्यप्रदेश के धार जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान एसडीओपी और थाना प्रभारी के लाठी चार्ज करने पर एक वृद्ध की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस चिकित्सकों पर दबाव बनाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलवाने की कोशिश कर रही है...

जनज्वार। मध्यप्रदेश के धार जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान एसडीओपी और थाना प्रभारी के लाठी चार्ज करने पर एक वृद्ध की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस चिकित्सकों पर दबाव बनाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलवाने की कोशिश कर रही है, धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरी में आज सुबह ग्राम गोठानिया थाना महेश्वर से किराना लेने के लिए 65 वर्ष के वृद्ध टीगू पिता बुदीया आए. सामान खरीद रहे थे, तभी एसडीओपी एनके कंसोटिया और थाना प्रभारी राजकुमार यादव मौके पर पहुंचे और हाट बाजार खरीदारी कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. किराना दुकान से खरीद करके लौट रहे टीगू पर भी उन्होंने लट्ठ बरसाए जिससे उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई.

संबंधित खबर : खुशखबरी-चीन में कोरोना वैक्सीन का 14 लोगों पर ट्रायल सफल, जानें कब आएगा बाजार में

सके बाद एसडीओपी कंसोटिया, थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने ताबड़तोड़ वृद्ध को धामनोद चिकित्सालय भेजा. उन्होंने कहा कि वृद्ध की मौत हार्ट अटैक से हुई है जबकि प्रत्यक्षदर्शी और मृतक का परिवार पुलिस पर खुलेआम आरोप लगा रहे है कि एसडीओपी कंसोटिया ने लाठीचार्ज कराया जिसके कारण वृद्ध की मृत्यु हुई. अब पुलिस मौत का कारण हार्ट अटैक बताने के लिए चिकित्सालय के डॉक्टरों पर दबाव बना रही है.जबकि परिजन खुलेआम पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगा रहे हैं.

संबंधित खबर : कोरोना – शाहरुख़ ख़ान का एक और सराहनीय कदम, अपने चार मंज़िला ऑफिस को बनाया क्वारंटाइन सेंटर

स संबंध में थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने कहा कि हमने कोई लाठी चार्ज नहीं किया है. पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि वृद्ध की मृत्यु पुलिस की लाठीचार्ज से नहीं पुलिस की गाड़ी पर लगे हूटर का सायरन बजने पर गिरने से हुई है.

Ragib Asim

Ragib Asim

    Next Story

    विविध