Begin typing your search above and press return to search.
प्रेस रिलीज

राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चेताया मोदी सरकार को, लॉ एंड आर्डर बिगाड़ रहे CAB कानून को जल्द ले वापस

Prema Negi
18 Dec 2019 12:23 PM IST
राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चेताया मोदी सरकार को, लॉ एंड आर्डर बिगाड़ रहे CAB कानून को जल्द ले वापस
x

राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर व नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरुद्ध लखनऊ में प्रदर्शन, मांग उठी बिना शर्त मुकदमे हों तत्काल वापस और छात्रों की हो अविलंब रिहाई...

जनज्वार, लखनऊ। 16 दिसम्बर, 2019 को लखनऊ में इंटीग्रल विश्वविद्यालय व नदवा कालेज के छात्रों ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर व नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में तथा इन्हीं मुद्दों पर दिल्ली में जामिया मिलिया विश्वविद्यालय व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के पुलिस द्वारा हिंसक दमन के विरोध में प्रदर्शन किया था। दोनों जगह पुलिस द्वारा छात्रों को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया गया। नदवा में छात्रों का प्रदर्शन हुआ।

थाना हसनगंज में 16 दिसंबर को नदवा के छात्रों अरशद मोहसिन, सऊद और फैजी व मुहम्मद अहमद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307, 147, 149, 336, 353, 504, 506, दंड विधि (संशोधन) अधिनियम, 7 में मुकदमा दर्ज हुआ है और आज 18 दिसंबर को उन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली यूनिवर्सिटी में जामिया के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को ABVP के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लाठियों से पीटा

ससे पहले 13 दिसंबर को हुए घंटाघर चौक पर आल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन द्वारा आयोजित प्रदर्शन पर भी पुलिस ने दो थानों में प्राथमिक सूचना रिर्पोट दर्ज कराई। थाना चौक में 13 दिसंबर को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504, 341, 188, 147 में 15 लोगों के खिलाफ नामजद व 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

थाना ठाकुरगंज में 13 दिसंबर को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 147, 53-ए, 153-बी, 124-ए, 155, 188, 283, 353, 504, 506 में 17 लोगों के खिलाफ नामजद व 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन दोनों ही प्रथम सूचना रिर्पोटों में आल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अजीजुर्रहमान उर्फ खालिद का नाम शामिल है, उन्हें भी आज 18 दिसंबर न्यायालय ने जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : जामिया, एएमयू, नदवा और इंटिगरल यूनिवर्सिटी में हुई पुलिसिया हिंसा के खिलाफ राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन अधिनियम के संसद से पारित होने के बाद देशव्यापी जो प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें छात्र स्वयं स्फूर्त ढंग से आगे आए हैं उससे लखनऊ भी अछूता नहीं रहा है। नदवा व इंटीग्रल दोनों ही शैक्षणिक संस्थानों के छात्रावास खाली करा लिए गए हैं, ताकि छात्र और प्रदर्शन न कर पाएं। इंटीग्रल में छात्रों की एक माह की छुट्टी कर दी गई है।

माम राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार की नासमझदारी के कारण जो परिणाम देश को भुगतना पड़ रहा है उसमें छात्रों का ही सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। उन्हें ही जेल भेजा जा रहा है और उनके शैक्षणिक संस्थान बंद किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में सरकार द्वारा 5 अगस्त, 2019 को लिए गए अविवेकपूर्ण निर्णय के कारण आज तक वहां के विद्यालय-महाविद्यालयों में पढ़ाई-लिखाई का काम ठप्प पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें : जामिया में पुलिस ने जो किया वही करतूत किसी को बनाती है आतंकवादी

खनऊ के सामाजिक-राजनीतिक नेताओं ने इंटीग्रल विश्वविद्यालय, हसनगंज थाने व जिला न्यायालय का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित, गिरफ्तार छात्रों से मुलाकात भी की। मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) से संदीप पाण्डेय, रिहाई मंच व सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के अध्यक्ष एडवोकेट मुहम्मद शुऐब, रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव, मोहम्मद शकील कुरैशी, सचेन्द्र यादव, शबरोज मोहम्मदी, एपीसीआर के एडवोकेट नजमुस्सकिब, राशिद, एडवोकेट खान, अब्दुल्लाह, परवेज, युवा शक्ति संगठन के सर्फराज अहमद शामिल थे।

संबंधित खबर : CAB के खिलाफ जामिया में प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज, गंभीर हालत में कई छात्र

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता के कारण देश का माहौल खराब हुआ है और ऐसी परिस्थिति बन गई है कि प्रदर्शनकारी जनता के सामने पुलिस को खड़ा कर कानून और व्यवस्था की समस्या खड़ी कर दी गई है। साफ है कि सिर्फ नागरिकता संशोधन अधिनियम से प्रभावित होने वाले ही नहीं बल्कि दूसरे लोगों को भी लग रहा है कि देश के संविधान के साथ छेड़-छाड़ की जा रही है। इस वजह से छात्र सबसे ज्यादा आंदोलित है।

संबंधित खबर : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जामिया में हुई हिंसा का मामला, कल होगी सुनवाई

न राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बयान जारी कर कहा कि ने शायद ऐसी उम्मीद नहीं की होगी। उसे लगा होगा कि जम्मू व कश्मीर में धाराएं 370 व 35ए समाप्त करने वाले उसके साम्प्रदायिक निर्णय को कोई बड़ी चुनौती नहीं मिली तो शायद नागरिकता संशोधन अधिनियम भी देश पर थोपा जा सकता है। बेहतर होगा कि देश की स्थिति इससे ज्यादा बिगड़े, उसके पहले ही सरकार इस अधिनियम को वापस ले ले। इसी में बुद्धिमानी है।

Next Story

विविध