Aaj Ki Taza Khabar 10 november 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
(आज की ताजा खबरें )
Aaj Ki Taza Khabar 10 november 2021: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सुकमा जिले के लिंगनपल्ली सीआरपीएफ (CRPF) 217BN के जवान रितेश रंजन ने अपने ही साथियों पर गोलियां बरसा दी। जिस समय रितेश ने अपने साथियों पर गोलियां चलाई उस समय वे लोग सो रहे थे। गोली चलाने का कारण कैंप में हुई जवानों के बीच हुई मजाक-मस्ती को बताया जा रहा है। रितेश को मजाक का बुरा लगा और कहासुनी के बाद देर रात उसने अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग की। रितेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीआरपीएफ कैंप के कुछ जवानों ने बताया कि ड्यूटी खत्म होने के बाद में रोज जवानों के बीच मजाक मस्ती चलती रहती थी। इसी तरह रविवार को भी कैंप के बैरक में साथी किसी बात पर रोज की तरह हंसी-मजाक कर रहे थे। इस दौरान रितेश रंजन को मजाक बुरा लग गया। जिसके बाद रितेश और जवानों के बीच थोड़ी कहासुनी भी हो गई थी। लड़ाई के बाद रितेश साथियों के बीच से उठकर चला गया। रितेश कैंप के अंदर स्थित जिस बैरक में रहता था। उस बैरक में रितेश के साथ अन्य 9 जवान भी रहते थे।
Read Full Story : Sukma News : CRPF जवान को मजाक लगा बुरा तो सो रहे साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
Lakhimpur Kheri Violence : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में वह सच सामने आया है, जिसे अब तक झुठलाया जा रहा था। FSL से आई बैलिस्टिक रिपोर्ट में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की रिवाल्वर और राइफल से फायरिंग की पुष्टि हुई है। पुलिस ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्र और उसके दोस्त अंकित दास के चार असलहों को जब्त किया था। जिसमें अंकित दास की पिस्टल, लतीफ की रिपीटर गन और आशीष मिश्रा की राइफल शामिल थी। FSL की जांच रिपोर्ट में इन असलहों से फायरिंग की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि कोर्ट ने बैलिस्टिक जांच की रिपोर्ट मांगी थी। इससे पहले ही रिपोर्ट के बाद जेल में बंद इन तीनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इधर, अंकित दास और लतीफ एसआईटी के सामने जान बचाने के लिए फायरिंग की बात स्वीकार कर चुके हैं।
Read Full Story : Lakhimpur Kheri Violence : लखीमपुर खीरी हिंसा के वक्त गोलियां चलने की हुई पुष्टि, FSL रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा
31 अक्टूबर तक के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल 2020 की तुलना में राजधानी दिल्ली (New Delhi) में छेड़छाड़ और बलात्कार (Molestation And Rape Cases) के मामलों की संख्या में लगभग 20% की वृद्धि हुई है। दिल्ली पुलिस ने 2020 में 31 अक्टूबर तक बलात्कार के 1,429 मामले दर्ज किए हैं, जबकि इस साल इसी अवधि में 1,725 मामले दर्ज किए हैं। पिछले साल 1,791 की तुलना में इस साल 2,157 मामलों के साथ छेड़छाड़ के मामलों में 20.43% की वृद्धि हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस वृद्धि को कोविड (Covid 19) के बाद लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के नतीजे के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि संख्या 2019 और पिछले वर्षों के आंकड़ों के अनुरूप है। पिछले साल जनवरी और अक्टूबर के बीच, दिल्ली में 2019 की तुलना में बलात्कार के मामलों की संख्या में 28% की गिरावट देखी गई थी। इसी तरह, छेड़छाड़ के मामलों में 32.91% की कमी आई थी और महिला का शील भंग करने के मामलों में 18.51% की गिरावट आई थी।
Read Full Story : Rape -molestation Cases Up 20 Percent : पिछले साल लॉकडाउन में 20% बढ़े बलात्कार के मामले, 97 प्रतिशत घरवाले ही आरोपी!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आगामी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purwanchal Expressway) का उद्घाटन करने सुल्तानपुर पहुंचेंगे। पीएम के आगमन को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारी व यूपीडा की तरफ से जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। तो वहीं डीएम सुल्तानपुर (DM Sultanpur) द्वारा जारी किया गया एक आदेश लीक हो गया है। डीएम सुल्तानपुर रवीश गुप्ता द्वारा जारी किए गए पत्रांक संख्या 131/एसटी(वि/रा)/2021 दिनांक 6 नवंबर 2021 में लिखित आदेश दिया गया है कि भारी भीड़ जुटाने के लिए 2 हज़ार बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी द्वारा रोडवेज के प्रबंध निदेशक को यह पत्र भेजा गया है। पत्र में आगे यह भी साफ लिखा गया है कि जो बसें आएंगी उनमें 70 प्रतिशत जनपद सुल्तानपुर से 30 प्रतिशत जनपद अंबेडकर नगर और अयोध्या की होंगी। जिनसे पीएम के8 सभस्थली पर भीड़ को भरकर लाने का काम किया जाएगा। आपको बता दें कि सुल्तानपुर में 16 नवंबर को पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। और पीएमओ से निर्देश है कि भारी से भारी भीड़ होनी चाहिए। जिसके चलते आम जनता की गाढ़ी कमाई का सदुपयोग कर भीड़ की व्यवस्था की जा रही है।
Read Full Story : UP Election 2022 : पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए 2 हजार बसों का प्रबंध, देश के लोकप्रिय नेता के लिए DM का लिखा पत्र हुआ लीक
हरेकला हजब्बा ( Harekala Hajbba ) कर्नाटक ( Karnataka ) के हरेकला-न्यूपाडपु गांव के निवासी हैं। अपने जीवन में वो कभी स्कूल नहीं गए। वह पूरी तरह से अशिक्षित हैं। आजीविका के लिए उन्होंने मंगलूरु ( Mangaluru ) बस डिपों में संतरा बेचने का काम 1977 में शुरू किया। यानि 44 वर्षों से वह संतरा बेचते आए हैं। एक विदेशी यात्री के सवाल ने उनके जीवन के ध्येय को बदलकर रख दिया। अपने ध्येय को हासिल करने के लिए उन्होंने अपनी कमाई से गांव में एक स्कूल का निर्माण कर दिखाया। हालांकि, इस काम में उन्हें दो दशक से ज्यादा समय लग गया। वह वंचितों को शिक्षा देने के काम में पूरी तन्मयता से लगे हैं। एक दिन पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ( country second highest honor ) 'पद्म श्री' ( Padma Shri ) से सम्मानित कर उन्हें इस नेक कार्य का फल देने का काम किया।
Read Full Story : Value of Education : संतरा बेचकर शिक्षा की अलख जगाने वाले हरेकला हजब्बा को मिला देश का दूसरा सर्वोच्च सम्मान, पीएम से की गांव में कॉलेज खोलने की मांग