Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

आज की ताजा खबर : Aaj Ki Taza Khabar, 24 नवंबर 2021 आज की ताजा खबर और समाचार हिंदी में

Janjwar Desk
23 Nov 2021 6:58 PM GMT
आज की ताजा खबर : Aaj Ki Taza Khabar, 24 नवंबर 2021 आज की ताजा खबर और समाचार हिंदी में
x

(आज की ताजा खबरें )

आज की ताजा खबर : Aaj Ki Taza Khabar 24 november 2021: Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 24 november 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi

Aaj Ki Taza Khabar 24 november 2021: बीजेपी को उपचुनावों में मिली हार के बाद हिमाचल प्रदेश में महत्वपूर्ण कोर ग्रुप और राज्य कार्यकारिणी की बैठक से ठीक एक दिन पहले यानी के आज बड़ा झटका लगा है। हिमाचल भाजपा के उपाध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सांसद कृपाल परमार ने मंगलवार 23 नवंबर को पार्टी नेतृत्व को तानाशाही करार देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कृपाल परमार राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जे.पी. नड्डा) के करीबी माने जाने वालों में से एक है। बता दें कि कृपाल परमार को कांगड़ा के फतेहपुर से विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट से वंचित कर दिया गया था। उन्होंने पिछले महीने कहा था कि उनके जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता वर्तमान व्यवस्था में अपमानित महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पार्टी के मंच पर इन मुद्दों को उठाने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं कहा गया क्योंकि लोग सुनने को तैयार नहीं थे। हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 नवंबर को होने वाली महत्वपूर्ण कोर ग्रुप और राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक से ठीक एक दिन पहले ही यह इस्तीफा भाजपा पार्टी को परेशान करने वाला बताया जा रहा है। मालूम हो कि भाजपा विधायक दल की बैठक 26 नवंबर को निर्धारित की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृपाल परमार के इस्तीफे से बीजेपी पार्टी में संकट पैदा हो सकता है क्योंकि आशंका है कि कुछ और इस्तीफे आ सकते हैं।

Read Full Story : Himachal Pradesh News : हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के लिए बड़ा झटका, नड्डा के करीबी नेता ने दिया पद से इस्तीफा

कांग्रेस नेता उदित राज ने पीएम मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है। इस बार उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की हाल ही में आई तस्वीरों पर तंज कसा है। बता दें किउदित राज कभी बीजेपी के चहेते रह चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधों पर हाथ रखे और टहलते हुए बात करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फोटो को खुद सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। यह फोटो शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा था कि "हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है"। इसी फोटो को लेकर बीजेपी के इस पूर्व सांसद उदित राज ने तंज कसा है। उदित राज ने पीएम मोदी की ट्रंप के साथ और नवाज शरीफ के साथ और नेतन्याहू के साथ-साथ इस फोटो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। कभी बीजेपी के चहेते रहे वर्तमान कांग्रेस नेता उदित राज ने इस सभी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि "लोगों की आम राय है कि जिसके साथ ये महाशय लिपटे वो निपटा"।

Read Full Story : Modi-Yogi Viral Photo : उदित राज ने मोदी-योगी की वायरल तस्वीर पर कसा तंज, यूपी चुनाव में योगी के हारने की भी कर दी भवष्यवाणी

पटना में स्थित बिहार के मुख्य राजद कार्यलाय में छह टन वजन वाली लालटेन लगाई जा रही है। इसका उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बुधवार को किया जाएगा। बताया गया कि यह लालटेन राजद मुख्यालय में चौबीसों घंटे जाली रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लालटेन को तेजस्वी यादव की पहल पर बनाया गया है। बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले में पेशी के लिए पटना पहुंचे थे इसीलिए लालू यादव के इसी दौरे के दौरान राजद ने इस लालटेन का उद्घाटन कार्यक्रम को भी रखा है। पटना में लालू यादव के आगमन को यादगार बनाने के लिए राजद की ओर से तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजद मुख्यालय में लगी यह लालटेन राजस्थान से मंगवाई गई है। इस लालटेन का वजन भारी है। जिस कारण इसे क्रेन की मदद से स्थान पर लगवाया गया है। बता दें कि लालटेन को लगाने का स्थान पहले ही तय किया जा चूका था। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह खुद अपनी देख-रेख में पूरी करवा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पार्टी के 25 साल पूरे होने पर लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने इस लालटेन के बारे में निर्णय लिया था। इस प्लान के बाद इसके लिए राजस्थान के कारीगरों से संपर्क किया गया और इस लालटेन को बनवाया गया। बता दें कि इस लालटेन का वजन छह टन है।

Read Full Story : Patna News : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद करेंगे राजद कार्यालय में विशालकाय लालटेन का उद्घाटन

मोदी सरकार ने बीते शुक्रवार गुरुपर्व के दिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद भी किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार एमएसपी पर कोई कानून नहीं बनाती, तब तक आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। इसी कड़ी में अब एक सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई कि आखिरकार MSP पर आम लोगों का क्या सोचना है और उनका क्या मत है। इस सर्वे में जो नतीजे सामने आए है वो सरकार के होश उड़ा सकता है। बता दें कि कानूनी रूप से गारंटीशुदा कीमतों पर सभी खाद्यान्न और बागवानी उत्पादों को खरीदने के लिए संसाधन और वित्त जुटाने की सरकार की क्षमता के बारे में चिंता जताई गई है। जबकि आईएएनएस-सीवोटर स्नैप पोल में उत्तरदाताओं ने इस चिंता को साझा नहीं किया है। इस सर्वे में शामिल लोगों में से 62.6 प्रतिशत लोगों ने सुझाव दिया कि सरकार सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत एमएसपी का भुगतान कर सकती है। इस पर अधिकांश विपक्षी समर्थकों ने भी अपनी सहमति जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएएनएस-सीवोटर स्नैप पोल में उत्तरदाताओं से पूछा गया था कि क्या वे दूध, फल, सब्जियां, अंडे, चिकन और इसी तरह के खाद्य पदार्थों पर कानूनी रूप से गारंटीकृत एमएसपी के लिए अन्य किसानों द्वारा की गई समान मांग से सहमत होंगे।

Read Full Story : C-Voter Survey MSP : यह सर्वे मोदी सरकार को चौंका देगा, जानिए क्या है सर्वे का रिजल्ट

केंद्र सरकार ने बीते शुक्रवार को तीनों विवादस्पद कृषि बिल को वापस लेने की घोषणा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जनता और विभिन्न राजनितिक दलों में यह चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी उत्तर प्रदेश के चुनाव में हार के डर से और किसानों के गुस्से को देखते हुए तीनों कृषि बिल वापस ले लिया है। अब इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी अपने विचार सामने रखे है। उनका भी मानना है कि सरकार ने चुनाव के चलते ही कृषि बिलों को वापस लेने का फैसला किया है। दरअसल तीनों कृषि बिल वापसी के फैसले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार 23 नवंबर को समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के साथ इंटरव्यू में कहा कि 'उपचुनावों में हार और आने वाले विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया है।' इसके साथ ही सचिन पायलट ने यह भी कहा है कि किसान एक फैसले से राजी नहीं होने वाले हैं। सचिन पायलट ने दावा किया है कि अन्नदाताओं का भरोसा मोदी सरकार से उठ चुका है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रस नेता सचिन पायलट ने इंटरव्यू में कहा कि 'मोदी सरकार को न सिर्फ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देनी चाहिए बल्कि उपज की खरीद सुनिश्चित करने के लिए भी कोई नियमन या कानून बनाना चाहिए।' पायलट ने यह भी कहा कि अब मोदी सरकार चाहे कुछ भी करे। किसानों के मन की पीड़ा खत्म करने में बहुत देर हो चुकी है।

Read Full Story : Farmer Bill Repealed : सचिन पायलट का मोदी पर आरोप, कहा राजनीतिक नफा-नुकसान आंकने के बाद वापस लिया गया कृषि बिल

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध